मलिहाबाद लखनऊ। अवैध रूप से 27 पेड़ हरे भरे आम के अवैध रूप से काटने वाले लकड़ी माफिया के विरुद्ध वन विभाग ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा लकड़ी माफिया के विरुद्ध उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद दर्ज कराया गया है।संवाददाता राम लखन मलिहाबाद लखनऊ।
मलिहाबाद वन रेंज के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कमालुद्दीन नगर गांव के पीछे हरे-भरे आम के बाग में बीते सोमवार को लकड़ी माफियाओं ने अवैध रूप से 27 पेड़ों को काट डाला। अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की शिकायत ग्रामीणों ने क्षेत्र के संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों को दी थी लेकिन कोई कार्यवाही ना होता देख उन्होंने अवैध खटान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही अवैध कटान पर उच्च अधिकारियों ने संज्ञा ले लिया। उच्च अधिकारियों के फटकार के बाद क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों ने रहीमाबाद थाने पर मंगलवार को तहरीर देकर माल थाना क्षेत्र के रहने वाले लकड़ी माफिया कमलेश तथा राजकुमार पर अवैध रूप से 27 पेड़ काटने का केस दर्ज कराया है। आपको बता दें कि क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से हरे-भरे पेड़ों को काटा जाता है। कार्यवाही के बाद भी यह अवैध कटान बंद नहीं हो रही है जिससे फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद की हरियाली खतरे में नजर आ रही है।
