लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

मलिहाबाद लखनऊ दिन बुध वार को लखनऊ से निकली पी डी ए यात्रा का आगमन हूआ रहीमाबाद में समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया समाजवादी पार्टी लखनऊ कार्यालय से समाजवादी पार्टी पीडीए यात्रा का शुभारंभ डॉ राहुल भारती जी के नेतृत्व में हुआ सवाददाता राम लखन मलिहाबाद

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

*हम बाबा साहब और डाक्टर लोहिया के सपनों का भारत बनाएंगे- राहुल भारती*

 

 

मलिहाबाद लखनऊ दिन बुध वार को लखनऊ से निकली पी डी ए यात्रा का आगमन हूआ रहीमाबाद में समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया समाजवादी पार्टी लखनऊ कार्यालय से समाजवादी पार्टी पीडीए यात्रा का शुभारंभ डॉ राहुल भारती जी के नेतृत्व में हुआ। यात्रा लखनऊ शहर से होते हुए रहीमाबाद पहुंची। रहीमाबाद में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए राहुल भारती ने कहा की पीडीए यात्रा उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में बदलाव करने बड़ा रोल अदा करेगी। पिछड़ेवर्ग, दलित,अल्पसंख्यकों और सवर्ण समाज के भी गरीब लोगों को साथ लेकर हम उत्तर प्रदेश और देश में परिवर्तन लाने का काम करेंगे ।समाजवादी पार्टी आबादी के अनुपात में सभी धर्म और जातियों को शासन प्रशासन में हिस्सेदारी दिलाना चाहती है, इसलिए समाजवादी पार्टी चाहती है कि देश के सभी राज्यों में जाति जनगणना हो और आबादी के अनुपात में बिहार की तरह पिछड़ावर्ग,

दलित, आदिवासी अल्पसंख्यक समाज को शासन प्रशासन में हिस्सेदारी मिले। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को कुचलने का काम कर रही है, आरक्षण है मगर आरक्षण लागू नहीं कर रही है, और वह दलित पिछड़ेवर्ग आदिवासी समाज को 5000 साल पहले की वर्ण व्यवस्था में ले जाना चाहती है, और उनका हक अधिकार सम्मान छीनना चाहती है ,इस लिए समाजवादी पार्टी सत्ता परिवर्तन करके बाबा साहब अंबेडकर और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सपनों को साकार करना चाहती है। समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आशीर्वाद से हम लखनऊ से कई जिलों से होते हुए गाजियाबाद में 1 फरवरी को यात्रा का समापन करेंगे। इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी और बहुत सारे राष्ट्रीय नेता शरीक होंगे। यात्रा में शरीक राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक जौनपुर ने कहा कि देश अखिलेश यादव जी की तरफ देख रहा है, दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से हो कर जाता है, इसलिए 2024 में दिल्ली की सत्ता परिवर्तन में उत्तर प्रदेश को बड़ी भूमिका निभानी है, पूर्व मंत्री मांगे राम कश्यप ने कहा कि पीडीए को जागरूक कर के सत्ता परिवर्तन कर के व्यवस्था परिवर्तन किया जाएगा।

जयसिंह जयंत जिलाध्यक्ष सपा लखनऊ ने चाल कर काकोरी में दो जगह पर स्वागत किया तो मलिहाबाद में तीन जगह पर स्वागत किया रहीमाबाद में दो जगह पर स्वागत करने के बाद रात में रुकने का वेवस्था की गई सोनिस मौर्य वा विरेंद्र यादव ने की जहा पर मौजूद लोग साथ रहे काकोरी के हारून भाई विधान सभा अध्यक्ष सोनिश मौर्य विरेंद्र प्रघान सरनाम सिंह बासुदेव यादव ने पी डी ए के सभी का स्वागत किया।

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?