मलिहाबाद के कैथुलिया गांव में अरोग्य शिविर मेला लगाया गया
रहीमाबाद लखनऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैथुलिया गांव में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य शिविर लगाया गया जिसमें लगभग साढ़े तीन सौ पशुओं का पंजीकरण कर दवाओं का वितरण किया गया ज्ञात हो कि कैथुलिया गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर लगाया गया संबोधित करते हुए उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आप सिंह ने राष्ट्रीय पशु धन प्रबंधन बीमा प्रबंधन जैसी पशुओं के विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों व पशुपालकों को दी इसके अलावा साढ़े तीन सौ से अधिक पशुओं का रजिस्ट्रेशन कर निशुल्क दवा वितरित की गई इस शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी रहीमाबाद डॉक्टर नीरज कुमार वेटरनरी फार्मासिस्ट महताब हुसैन पशुधन अधिकारी राम जीवन विनोद वर्मा श्रीमती वंदना ग्राम प्रधान कैथुलिया जवाहरलाल क्षेत्र पंचायत सदस्य राम लखन सहित विभागीय पशुपालक मौजूद रहे
