प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की एनएचएआई विभाग अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां 731 एन एचएआई निर्माणाधीन लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर मलिहाबाद क्षेत्र के भतोइया गांव के निकट बन रहे अंडरपास के पास एन एचएआई
विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बीते दिनों हुई बरसात के पानी की निकासी न होने का कारण सड़क पर भरा है पानी। जिससे कई दिनों से राहगीरों को निकालने में जान जोखिम में डालनी पड़ रही वहीं रोज कोई ना कोई दूषित पानी में गिरकर चोटिल हो रहा है। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय विभाग के कर्मचारियों से की तो उन्होंने साफ मना कर दिया। इस पानी की निकासी का ठेका हमें नहीं मिला है, या पानी ऐसे ही रोड पर बहेगा। न ही सड़क के किनारे कोई नाले का निर्माण होगा। जिम्मेदारों के इस बयान से जनता में भारी आक्रोश है। अगर जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र होकर शांति के साथ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे
