विकास खंड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत दौलतपुर में आज अयोध्या से आए पूजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के पत्रक और अक्षत प्रधान प्रति निधि पवन शर्मा ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर प्रभात फेरी निकल कर घर – घर अक्षत पहुंचाने का कार्य किया गया। इस प्रभात फेरी में घर घर जाकर आमंत्रण पहुचाया गए सभी ग्राम वासियों का आकर्षण का केंद्र बना रहा। सैकणों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान राम के अक्षत का स्वागत कर निमंत्रण स्वीकार किया और प्रघान प्रति निधि पवन शर्मा ने प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर भटपुरवा में 11बजे से 2बजे के बीच सुंदरकांड पाठ करने का भी निमंत्रण दिया और 22 जनवरी को घर में दीपावली मनाने के आग्रह को स्वीकार कर घरों में दीप जलाने का ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया।
निमंत्रण बांटते हुए भटपुरवा दौलतपुर होते हुए प्राचीन प्रसिद्ध शिव मंदिर भटपुरवा धाम में समापन किया गया इस आमंत्रण में प्रभात फेरी में शामिल प्रघान प्रति निधि पवन शर्मा, बृज किशोर शर्मा, अंकित शर्मा, पप्पू शर्मा, राजेश बाजपाई, रामकिशन यादव, रामनरेश यादव, बच्चू लाल, गिरजा शंकर शुक्ला, सरोज कुमार सरोज (उमाशंकर ), अजय कुमार सरोज, सन्तोष कनोजिया, देवी प्रसाद, दिनेश कश्यप, राजू पासी, वा समस्त ग्राम वाशी उपस्थित रहे।
