ब्रेकिंग
*हरदोई -* सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के अटवा में पैमाईश कराने गई राजस्व टीम व पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में चले लाठी डंडे
संवाददाता दिनेश चंद्र वर्मा
मारपीट में ग्राम प्रधान व प्रधान पति सहित ड्राईवर को पीटा, कई लोगो को आई चोटे
– ग्राम पंचायत में आरसी सेंटर के निमार्ण के सरकारी जमीन चिन्हित करने के लिए चल रहा था पैमाईश का कार्य
– कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्राम प्रधान की शिकायत पर नायब तहसीलदार राजस्व व पुलिस बल के साथ गए थे पैमाईश कराने
-पैमाईश के दौरान छनोईया मजरा मसूढा़ निवासी दो नामजद सहित एक दर्जन अज्ञात साथियों पर लाठी डंडों से हमले का आरोप
-ग्रामीणों ने बनाया मामले का लाइव वीडियो और किया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
–
