बिग ब्रेकिंग सवाददाता अनुज रावत लखीमपुर खीरी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले को पुलिस ने दिया अभयदान,
आरोपी खुले आम,किशोरी का कोई पता नहीं
लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के एक गाँव की नाबालिग किशोरी को गाँव का ही एक मनचला बहला फुसलाकर भगा ले जाता है
लगभग एक माह पहले हुई इस घटना में मितौली थाना पुलिस ने आरोपी को खुले आम टहलने के लिए छोड़ दिया
और लड़की को घर वालों से दूर लखनऊ में भेज दिया जाता है
परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी जाती की उनकी लड़की कहाँ है और क्या कुछ कार्यवाही की जा रही है
पुलिस द्वारा मनचले को खुले आम टहलने के लिए छोड़ने पर ये तो साफ़ हो जाता है कि लड़का और लड़की की बरामदगी हो चुकी थी
जिसके बाद गुमसुदगी की धारा भी लगाई गई
लेकिन
जो कार्यवाही होनी चाहिए थी वो बिलकुल नहीं हुई
घर वालों का आरोप है कि थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है
और पुलिस ने ले देकर मामले को दबा दिया और मासूम के साथ खिलवाड़ करने वाला मनचला खुले आम घूम रहा है
अब देखने वाली बात ये है कि एक तरफ़ जहां यूपी सरकार नारी सुरक्षा के लिए अभियान चलाकर बेटियों को जागरूक करने का जो काम कर रही है
उसको लेकर खीरी पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है या फिर इस अभियान की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जाती हैं
