क्षेत्र को खत्म करने पर तुले लकड़हारे कार्रवाई के नाम पर होती है खानापूर्ति
मलिहाबाद क्षेत्र में परमिट की आड़ में उजड़े जा रहे हरे-भरे आम के पेड़ आरा मशीनों पर प्रतिबंधित लकड़ी की कटाई जोरों पर संचालित आरा मशीन मलिहाबाद गौशाला रोड स्थित आरा मशीन पर प्रतिबंधित आम नीम जामुन की लकड़ियों की कटाई जोरो शोरो रों पर संचालित है जबकि एक तरफ मलिहाबाद क्षेत्र पूरा फल पट्टी क्षेत्र माना जाता है दूसरी तरफ आरा मशीनों के मालिकों द्वारा लकड़कटटो को सह देकर हरे भरे पेड़ों को उजाड़ वाने का कार्य तेजी से चल रहा है फल पट्टी क्षेत्र को पूरी तरह से नष्ट करने पर तुले हुए हैं मलिहाबाद क्षेत्र में आरा मशीनों पर प्रतिबंध पेड़ों की लकड़ी की कटाई कर कारोबार किया जा रहा है मलिहाबाद क्षेत्र में स्थापित कई आरा मशीनों पर प्रतिबंध लकड़ी आम नीम जामुन महुआ के हरे-भरे पेड़ों की लकड़ी की खरीद जोरों पर संचालित जब कि वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके ऊपर कारवाई करने के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है रहीमाबाद क्षेत्र में स्थापित अनेकों धर्म कांटों पर प्रतिबंध हरे भरे पेड़ों की लकड़ी का कारोबार बहुत जोरों शोरों में संचालित हो रहा है जैसे कि धर्म कांटा अन्य और भी स्थापित धर्म कांटों पर अन्य स्थानों से भी पेड़ों की बड़े स्तर पर कटाई करते आरा मशीनों पर भेजा जा रहा है मलिहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गौशाला रोड पर गौशाला के नजदीक आरा मशीन पर नीम जामुन आम सहित अनेक प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी बड़ी मात्रा में जमा कर रखी है यहां लाइसेंस की आड़ में अवैध रूप से हरे पेड़ों को काटा जा रहा है इसी प्रकार रहीमाबाद रोड पर आरा मशीन संचालित अवैध रूप से लड़कियों को काट रहे हैं वन विभाग के अधिकारियों के कान पर जो तक नहीं रंग रही है वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद अंजान बने बैठे हैं
