*ब्रेकिंग न्यूज*
ब्लाक सण्डीला, जिला हरदोई एचडीएफसी बैंक सण्डीला के तहत हो रही हेराफेरी , किसान संतोष कुमार के बताए अनुसार बैंक मैनेजर जीतू कनौजिया द्वारा,अधिक पैसा मांगा जा रहा है। ,*
*हरदोई जिले की ब्लाक सण्डीला के ग्राम अटवाबारी के किसान संतोष कुमार पुत्र गया प्रसाद ब्लाक संडीला के निवासी ने लगभग चार वर्ष पहले* *एचडीएफसी बैंक से लगभग चार लाख दस कुछ रुपया,लोन (कर्ज) ट्रैक्टर खरीदने हेतु लिया था जो उसे 48 किस्तो में 12265 के हिसाब अदा करने थे। जो कि किसान संतोष कुमार ने अपना बकाया पूरा पैसा ब्याज सहित जमा कर अदा कर दिया है। जिसका रिकॉर्ड प्रूफ पेपर किसान पास मौजूद है। और अन्त में जब किसान संतोष कुमार बैंक में एन ओ सी लेने पहुंचे तो बैंक मैनेजर जीतू कनौजिया महोदय ने व बैंक फिल्ड आफिसर किसान संतोष कुमार से और 10 किस्तो का पैसा मांग रहे हैं। तो संतोष कुमार ने कहा कि मैंने 48किस्तो का तो पैसा का पूरा पैसा दे चुका हूं अब किसी बात का रूपया तो मैनेजर महोदय ने कहा कि अभी आपको 10 किस्ते और देना है। तब किसान संतोष ने अपने पेपर देखाये तो मैनेजर जीतू कनौजिया महोदय उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं रहे हैं, और बोल रहे है ये कुछ नहीं जानते आप अभी पैसा और जमा करें ,जो अब किसान संतोष कुमार देने में विवश/मजबूर हैं। परन्तु बैंक मैनेजर जीतू कनौजिया व बैंक फिल्ड आफिसर किसान संतोष कुमार से दबाव,प्रभाव ,प्रताड़ना पूर्वक रुपए मांग रहे है। किसान को धमकाया जा रहा है ।ऐसी स्थिति में किसान मजबूर होकर अपनी न्याय की गुहार मिडिया के तहत शासन प्रशासन से लगायी है।*
*किसान संतोष कुमार का कहना है कि उसने बकाया पूरा पैसा ब्याज सहित जमा कर दिया है 48 किस्तो का, समय के मुताबिक ठीक !*
*परन्तु बैंक में उससे 58 किस्तें अर्थात10 किस्ते ज्यादा जमा करने को मांगी जा रही है। जो किसान के अनुसार नाजायज़ है। और किसान देने में मजबूर हैं और किसान का कहना है कि बैंक मैनेजर जीतू कनौजिया व बैंक फिल्ड आफिसर हमारे साथ अन्याय कर रहे है।*
*अतः उच्च स्तरीय अधिकारी बन्धु किसान संतोष कुमार पुत्र गया प्रसाद के साथ हो रहे अन्याय से बचायें तथा न्याय उचित कार्रवाई हो,किसान के मामले तहत समाधान किया जाये।*
