लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

लखनऊ में प्रगति विचारधारा फाउंडेशन व स्टेलर अकादमी के तत्वाधान में कंबल वितरण कार्यक्रम सवाददाता अमित

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

 

नोएडा में प्रोविजनल एसोसिएशन फाउंडेशन और स्टेलर एकेडमी के तत्वाधान में लाभांश वितरण कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से प्रोग्रेसिव एसोसिएटेड फाउंडेशन सोशल वर्कशॉप में अपना योगदान दे रही है, चाहे पर्यावरण हो या जल संरक्षण, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हो या गरीब बच्चों की पढ़ाई हो, हर क्षेत्र में संस्था ने अपना योगदान दिया है। इसी कड़ी में आज कड़कड़ाती जमीन में गरीबों और बुजुर्गों को बचाने के लिए संस्था ने आज लखनऊ के वास्तुम सिटी, न्यू गुडौरा में स्टेलर एकेडमी के सहयोग से पूरा किया। संस्था के अध्यक्ष नियो खरे ने कहा कि वह बार-बार समुद्र तट पर जब भी सड़क के किनारे और बेसहारा लोगों को ठंड से काटते हैं तो उन्हें ठंडे बस्ते में डालने से पहले ही खत्म कर दिया जाता है। संस्था पिछले दिनों से गरीबों और बेसहारा लोगों में कंबल वितरण का कार्य कर रही है। आज अपनी सास की कल्पना खरे और अंजलि ग्रेड के जन्मदिन के शुभअवसर वास्तु शहर के आसपास रह रहे गरीबों में 100 से अधिक कुल मिलाकर कुचले गए जिनमें ज्यादातर वृद्धजन, महिलाएं और चालक दल के सदस्य शामिल थे। हमारी संस्था ऐसे कार्यक्रम रखती रहती है। स्टेलर एकेडमी की मोनिका अंजलिमित्र ने बताया कि वह प्रोग्रेसिव एसोसिएट फाउंडेशन की सेवा कार्य से दर्शक काफी प्रभावित हुईं और अब वह भी संस्था के साथ जुड़कर सेवा कार्य में शामिल हो गई हैं। गरीब और जंगल में रहने वाले लोगों को कुछ हद तक उनकी छुट्टी कम की जा सकती है और जन्मदिन के शुभअवसर पर हम लोगों को ऐसा काम जरूर करना चाहिए ताकि हमारे आस-पास कोई भी व्यक्ति बीमार न पड़े। 

मंडल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष नियो खरे, अंजलि ग्रैविड, संरक्षक बिचौलियों, पूनम सिंह, पूजा पांडे, संगीता शुक्ला, कीर्ति एवं स्टेलर अकादमी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?