लखनऊ में प्रगति विचारधारा फाउंडेशन व स्टेलर अकादमी के तत्वाधान में कंबल वितरण कार्यक्रम
सवाददाता अमित वर्मा लखनऊ
लखनऊ। विगत तीन वर्षों से प्रगति विचारधारा फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपना योगदान कर रही है चाहे पर्यावरण या जल संरक्षण का क्षेत्र हो, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हो या गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई हो हर क्षेत्र में संस्था ने अपना योगदान दिया। इसी कड़ी में आज कड़कडाती सर्दी में गरीबों और बुजुर्गों को जाड़े से बचाने के लिए संस्था ने आज लखनऊ के वास्तुम सिटी, न्यू गुडौरा में स्टेलर अकादमी के सहयोग से कंबल वितरित किए। संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे ने बताया कि वह सर्दियों में अक्सर जब भी रोड के किनारे गरीबों और बेसहारा लोगों को सर्दी से जूझते हुए देखती है तो उन्हें कंबल देकर काफी हद तक सर्दी से बचाया जा सकता है। इसीलिए संस्था पिछले दिनों से गरीबों और बेसहारा लोगों में कंबल वितरण का कार्य कर रही है। आज अपनी सास कल्पना खरे और अंजली श्रीवास्तव के जन्मदिन के शुभअवसर वास्तुम सिटी के आसपास रह रहे गरीबों में तकरीबन 100 से ज्यादा कंबल वितरित किए गए जिनमें ज्यादातर वृद्धजनों, महिलाओं और रिक्शाचालकों को कंबल दिए गए। हमारी संस्था सर्दी भर ऐसे कार्यक्रम करती रहेगी। वहीं स्टेलर अकादमी की प्रधानाचार्या अंजली श्रीवास्तव ने बताया कि वह प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की सेवा कार्यों को देखकर काफी प्रभावित हुई और अब वह भी संस्था के साथ जुड़कर सेवा के कार्यों में जुड़ गई है। सर्दियों में गरीबों और जरूरतमंद लोगों को कंबल देकर कुछ हद तक उनकी परेशानियां कम की जा सकती है और जन्मदिन के शुभअवसर पर हम सबको ऐसे कार्य जरूर करने चाहिए ताकि हमारे आसपास कोई भी सर्दी से परेशान होकर बीमार न पड़े।
कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य तौर से संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे, अंजली श्रीवास्तव, संरक्षक एसके अवस्थी, पूनम सिंह, पूजा पांडेय, संगीता शुक्ला, कीर्ति व स्टेलर अकाडमी का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
