Mumbai Trans Harbor Link: देश का सबसे बड़ा समंदर पुल मुंबई में बन कर तैयार हो चुका है. एमटीएचएल 6-लेन का समुद्री लिंक पुल पर जल्द ही गाड़ियां फर्राटे भरने लगेंगी. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को उद्घाटन करने वाले है. 22 किलोमीटर इस लंबे पुल से मुंबई के शिवडी से नवी मुंबई के चिरले तक यात्री जाम में फंसे बिना अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. आइए जानते है इस समुद्री लिंक पुल के बारे में, कितना देना होगा टोल या फिर क्या होंगे नियम?
