लेटेस्ट न्यूज़
मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी का उन्नाव में कार्यक्रम को लेकर  बंधुवर सादर प्रणाम कल दिनांक 25 अप्रैल 2025 दोपहर 12:00 बजे से वक्फ बोर्ड सुधार जन जागरण अभियान रिपोर्टर सीमा मौर्य उन्नाव | भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद |
Traffic tail

अगर ऐसा होगा Mindset तो जरूर बनेगे IAS: संस्कृति IAS Coaching के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर

IAS Coaching
Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

UPSC सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर देश के सर्वोच्च प्रशासनिक पद प्राप्त होते हैं। इसलिए आयोग उम्मीदवार से कुछ ख़ास अपेक्षाएं रखता है। परीक्षा का मकसद ऐसे उम्मीदवार को चयनित करना होता है, जो मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभा सके। इस लेख में इन्हीं बारीकियों को समझेंगे। इस लेख के लिए जानकारी जुटाई है देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्कृति IAS Coaching के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर से।

IAS Coaching
IAS Coaching

आपको बता दें कि अखिल सर UPSC के अभ्यर्थियों को दो दशक से अधिक समय से पढ़ा रहे हैं। सर इतिहास विषय पढ़ाते हैं। संस्कृति IAS कोचिंग में आने से पहले दृष्टि IAS में पढ़ा रहे थे। वर्तमान में सर संस्कृति IAS के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। संस्कृति IAS दिल्ली के मुख़र्जीनगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।

सर से पूछा कि UPSC परीक्षाओं के माध्यम से अभ्यर्थियों से क्या अपेक्षाएं रखता है?

सर कहते हैं कि इस परीक्षा को ऐसे डिज़ाइन किया गया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक चरण में आयोग   योग्यताओं को परखते हुए तार्किक उम्मीदवारों का चयन करता है। क्यों न इन सभी योग्यताओं की पहचान कर उन्हें तैयारी के क्रम में विकसित कर लिया जाए।

UPSC सिविल सेवा परीक्षाओं में उम्मीदवार की तार्किक क्षमता की जाँच कैसे की जाती है?

सर ने बताया कि परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है, जिसके प्रत्येक चरण का विशिष्ट उद्देश्य है; जैसे-

  1. प्रारंभिक चरण में बौद्धिकता, तार्किकता एवं जागरूकता की जाँच बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से की जाती है।
  2. द्वितीय चरण यानी मुख्य परीक्षा में विषय वस्तु की समझ, तार्किक अभिव्यक्ति, विश्लेषण क्षमता, नैतिकता आदि की जाँच लिखित माध्यम से की जाती है।
  3. अंतिम चरण यानी साक्षात्कार में व्यक्तित्व, तार्किक अभिव्यक्ति, धैर्य, सयंम आदि की जाँच की जाती है।

सर ने अभ्यर्थियों को आयोग की अपेक्षाओं के अनुरूप ढालने के टिप्स भी दिए, जो

  1. किसी भी प्रश्न का भावुक होकर उत्तर न दें
  2. जबाव देते समय या लिखते समय तटस्थ रहें
  3. लिखते या बोलते समय अपने वक्तव्यों को तर्क से साबित करें
  4. जब तक जोर न दिया जाए अपनी व्यक्तिगत राय देने से बचें
  5. आदर्श और यथार्थ में संतुलन बनाए रखें
  6. अपने जबाव में संदेहात्मक शब्द शामिल करने की कोशिश करें; जैसे- ‘शायद’, ‘हो सकता है’ आदि।

सर ने स्पष्ट किया कि UPSC परीक्षा ज्ञान के बिना उत्तीर्ण नहीं की जा सकती है लेकिन इस परीक्षा के लिए सिर्फ ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए तैयारी की रणनीति में उक्त बिन्दुओं को भी शामिल किया जाना चाहिए।

Leave a Comment

और भी

मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?