लेटेस्ट न्यूज़
मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी का उन्नाव में कार्यक्रम को लेकर  बंधुवर सादर प्रणाम कल दिनांक 25 अप्रैल 2025 दोपहर 12:00 बजे से वक्फ बोर्ड सुधार जन जागरण अभियान रिपोर्टर सीमा मौर्य उन्नाव | भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद |
Traffic tail

ईशान परमार
साबरकांठा (गुजरात): आमतौर पर अपने देश में लिव-इन रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया जाता है. लेकिन, गुजरात के साबरकांठा जिले से एक दंपत्ति की कहानी सामने आई है. यह दंपत्ति एक दो साल से नहीं बल्कि दशकों से लिव-इन में रह रहा था. अब वे उम्र के आठवें दशक में प्रवेश कर चुके हैं. उनके बच्चे ही नहीं पोते-पोतियां हो चुके हैं. अब जाकर इस दंपत्ति ने शादी रचाई है. इस शादी में 75 साल का दूल्हा और 73 साल की दादी दुल्हन बनी. उनकी शादी में उनके बेटे-बेटियां ही नहीं, पोते-पोतियां भी शामिल हुए.

गुजरात के साबरकांठा जिले के विजयनगर तालुका के नवागाम में 75 साल के दूल्हे और 73 साल की दुल्हन की धूमधाम से शादी हुई. इस शादी में उनके बेटे-बेटियां और पोते-पोतियों समेत 18 सदस्यों ने जमकर डांस किया. वैसे इस शादी को लेकर आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन साबरकांठा जिले के गरासिया समुदाय में इस उम्र में शादी होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

दरअसल, नागजीभाई मंगलाजी रोजाद और उनकी पत्नी वेचाती बहन अब तक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. लेकिन, समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार, जब ऐसे जोड़े में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है और उसका विधिवत विवाह नहीं हुआ है तो मृत्यु के बाद उसका श्राद्ध कार्यक्रम नहीं होता है. इसके लिए कानूनी रूप से विवाहित होना चाहिए.

अब तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले इस जोड़े ने जीवन के अंतीम पड़ाव में शादी कर ली और समाज के रीति-रिवाजों को जिंदा रखा. इस जोड़े की शादी में पूरे गांव के लोगों ने भाग लिया. ढोल नगाड़ों के साथ मंगल गीत गाए गए और बच्चों ने माता-पिता की शादी का जश्न मनाया.

इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी उमड़े. इलाके में पहले भी इस तरह की शादियां होती रही हैं और इन शादियों में उनके बेटे समेत कई रिश्तेदार भी शामिल हुए. उनकी मौजूदगी में शादियां हुईं. इस क्षेत्र में इस उम्र में शादी असामान्य नहीं है.

Tags: Gujarat

Source link

Leave a Comment

और भी

मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?