नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मंगलवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी को अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य अभिषेक के लिए आमंत्रित किया. यह तब हुआ है जब मंदिर ट्रस्ट ने भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गजों से उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर समारोह में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया है. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि बीजेपी के दोनों दिग्गजों ने कहा कि वे 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने की पूरी कोशिश करेंगे.
वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राम मंदिर आंदोलन के अग्रदूतों, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी को प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. दोनों ने कहा कि वे आने की पूरी कोशिश करेंगे.” लाल कृष्ण आडवाणी की उम्र 96 साल है. वहीं, मुरली मनोहर जोशी, जो अगले महीने 90 वर्ष के हो जाएंगे. वो राम मंदिर आंदोलन में सबसे आगे थे.
यह भी पढ़ें:- फिलिस्तीन के चक्कर में ‘बुरा फंसा’ ईरान, इजरायल ने चला ऐसा ब्रह्मास्त्र- मच गया देश में कोहराम
उम्र का हवाला देते हुए आडवाणी-जोशी की अनदेखी
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने 9 नवंबर, 2019 को फैसला सुनाया था कि विवादित जमीन राम जन्मभूमि मंदिर बनाने के लिए एक ट्रस्ट को दे दी जाए. अदालत ने यह भी आदेश दिया था कि मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन का मुआवजा दिया जाए. सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा था, “दोनों (संघ) परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अभिषेक कार्यक्रम के लिए अयोध्या न आएं.”

15 जनवरी तक पूरी हो जाएगी तैयारी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले अभिषेक समारोह की सभी तैयारियां अगले साल 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया, “प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी और 22 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी.” प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में राम लला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं. इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, LK Advani
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 15:45 IST
