तीन राज्यो कें विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि जीत के इस मोमेंटम को बनाए रखना है और साथ ही जनता की नब्ज पर भी नजर रखनी है. इसी कड़ी में लोकसभा चुनावों से पहले पीएम के नमो एप्प पर एक सर्वे लॉंच किया है. नमो एप्प पर होने वाले इस सर्वे का नाम है जन मन सर्वे. इस सर्वे में कई ऐसे प्रश्न पूछे गए हैं जो न सिर्फ जनता का मूड भांपेंगे बल्कि राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर भी आम जनता, किसानों तक की राय जानेंगे. इसे कहते हैं एक पार्टी जिसके कान हमेशा जमीन पर रहते हैं और जनता से सीधा कनेक्ट होता है.
ये उदाहरण है पीएम मोदी के जनता से सीधे संपर्क का. बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकश नड्डा ने भी ट्वीट कर कहा कि ये एक जबरदस्त प्लेटफार्म है जिसमें लोग देश की तरक्की और विकास के बारे में अपनी राय रख सकते हैं. नड्डा ने जनता से अपील की कि मोदी सरकार की योजनाओं, अपने इलाके में चल रही विकास की योजनाओं के बारे में अपनी राय रखें. नमो एप्प के संयोजक कुलजीत चहल ने भी ट्वीट कर लोगों से देश को बदलने की इस प्रक्रिया में साथ आने को कहा.
नमो एप्प पर सरकार की योजनाओं को रेटिंग देने की बात
इस नमो एप्प पर सरकार की योजनाओं को रेटिंग देने की बात तो की ही गयी है, लेकिन साथ में जनता से मोदी सरकार द्वारा शुरु की गयी योजनाओं से उन्हे कितना लाभ मिला इसके बारे में भी राय जानी जाएगी. इसमें स्वच्छ भारत, हर घर नल, जनधन से लेकर वो तमाम योजनाओं के बारे में आम लोगों को रेटिंग देने के लिए व्यवस्था रखी गयी है.

बीजेपी सांसदों को ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहींं
इस सर्वे की सबसे खास बात तो ये है कि अपने सांसदों के बारे में भी आम आदमी इस पर अपनी रेटिंग दे पाएंगे. स्माईली के जरिए तीन कॉलम रखे गए हैं जिसमें सांसद हमेशा नजर आते हैं, बिल्कुल नजर नहीं आते और तीसरी कभी नजर नहीं आते हैं. कम से कम बीजेपी सांसदों को ज्यादा चिंता करने की जरुरत नही क्योंकि पीएम मोदी के कार्यकाल में उनका ज्यादतर समय जनता के बीच की गुजर रही है. अब सतर्क हो जाना.
.
Tags: Loksabha Election 2024, PM Modi, Prime Minister Narendra Modi
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 15:35 IST
