बेंगलुरुः एक तरफ जहां देशभर में ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग की जा रही है. वहीं कुछ लोग अपनी लापरवाह वाली आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से, जहां एक व्यक्ति के खिलाफ 255 बार ट्रैफिक रुल्स तोड़ने को लेकर यातायात पुलिस ने नोटिस जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 1.34 लाख रुपये का चालान काटा है.
डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलुमलाई नाम के व्यक्ति की जानकारी तब सामने आई, जब यातायात प्रबंधन केंद्र (टीएमसी) अधिक संख्या में ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वाले वाहनों की तलाश कर रहा था. शहर भर के पुलिस स्टेशनों को सूचना भेज दी गई और फिर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ऐसे वाहनों का पता लगाने और जुर्माना वसूलने को कहा गया. पुलिस ने फिर अपनी जांच शुरू की और पाया कि दिहाड़ी मजदूर एलुमलाई के नाम पर पंजीकृत एक स्कूटर पर 255 चालान थे.
पुलिस ने उसे थाने बुलाया और चालान की जानकारी थी. एलुमलाई ने पुलिस कर्मियों को बताया कि वह शहर भर में लगाए गए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) कैमरों से अनजान था. रिपोर्ट के मुताबिक, एलुमलाई और उनके बेटे को कई जगहों पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते देखा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एलुमलाई ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे के लिए स्कूटर खरीदा था जो कूरियर डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करता है, और कहा कि वह शायद ही कभी दोपहिया वाहन का उपयोग करता है.

पुलिस ने कहा कि आईटीएमएस के साथ, वे नियमित रूप से 50 या अधिक यातायात उल्लंघन वाले वाहनों के बारे में डेटा एकत्र करते हैं. क्कन हेराल्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि एलुमलाई ने स्पॉट फाइन के रूप में 10,000 रुपये का भुगतान किया और 20 मामलों का निपटारा किया. आउटलेट ने आगे कहा कि पुलिस ने उसका सुजुकी एक्सेस स्कूटर जब्त कर लिया है.
.
Tags: Bangalore news, Karnataka
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 15:00 IST
