लेटेस्ट न्यूज़
भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद | मलिहाबाद, लखनऊ। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की एक बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई। आपको | मलिहाबाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों के आदेश उनके ही कर्मचारी नहीं मानते एवं प्रशासन द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया एवं संगठन के प्रतिनिधि मंडल से बैठक कर समय पर समय दिया गया लेकिन क्षेत्र एवं किसान की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया | आज दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा विकासखंड मलिहाबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ब्लाक परिसर के गेट में दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन जताया गया जिसमें विकासखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी दिव्यांगों की समस्याएं हैं |
Traffic tail

देश में 60 फीसदी आधार कार्ड हो सकते हैं लॉक, नहीं कर पाएंगे इस्‍तेमाल, कहीं इसमें आपका भी तो नहीं है!

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

नई दिल्‍ली. देश के 60 फीसदी आधार कार्ड लॉक हो सकते हैं. फिर कहीं पर भी आप इनका इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे. इन आधार कार्डों में आप भी तो नहीं शामिल है. आपको लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. मौजूदा समय बैंक में खाता खोलने से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक बनवाने में आधार नंबर की जरूरत पड़ती है. इसलिए समय रहते ही आप भी सचेत हो जाएं और आधार संबंधी औपचारिकताएं जल्‍द से जल्‍द पूरी कर लें.

यूनिक आइडेंटीफिकेशन ऑथारिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के अनुसार जिसके आधार कार्ड पुराने हैं और वे अभी तक एक बार भी आधार सेवा केन्‍द्र में आधार संशोधन के लिए नहीं गए हों तो तुरंत आधार सेवा केन्‍द्र पहुंचकर केवाईसी करा लें. क्‍योंकि अगर संशोधन के ि‍लए गए होंगे तो उस समय केवाईसी जरूर हुआ होगा. एनसीआर के सबसे बड़े आधार सेवा केन्‍द्र गाजियाबाद के प्रभारी निशू शुक्‍ला बताते हैं कि ऐसे लोगों की संख्‍या भी खूब है कि जिनका आधार कार्ड बनने के बाद पता, मोबाइल नंबर या अन्‍य किसी तरह को कोई बदलाव नहीं हुआ है, ऐसे आधार कार्ड धारकों का केवाईसी नहीं होने पर आधार कार्ड लॉक किया जाएगा.

उन्‍होंने बताया कि करीब 60 फीसदी अभी भी ऐसे आधार हैं, जिनका केवाईसी अभी भी नहीं हुआ है. इनमें ज्‍यादातर ग्रमीण इलाकों के आधार हैं. अगर इन लोगों ने समय रहते केवाईसी नहीं कराया तो आधार लॉक कर दिए जाएंगे. शहरों में रहने वाले ज्‍यादातर लोग ट्रांसफर होने या अन्‍य किसी वजह से एक बार आधार में संशोधन कर चुके हैं.

आठ से 10 साल पुराने आधार कार्ड में केवाईसी की जरूरत पड़ रही है. इस दौरान अगर कोई व्‍यक्ति विदेश चला गया है तो वह जब भी लौटेगा, उसे पहले केवाईसी करा होना, इसके बाद ही कहीं पर आधार का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. अगर इस दौरान किसी की मृत्‍यु हो गयी है तो उसका आधार इस्‍तेमाल ही नहीं हो पाएगा, क्‍योंकि बायोमेट्रिक नहीं हो पाएगा.

इस तरह करा सकते हैं अपडेट

देशभर के बड़े शहरों में यूआईडीएआई के आधार सेवा केन्‍द्र खुले हैं. यहां जाकर केवाईसी कराया जा सकता है. केवाईसी का शुल्‍क 50 रुपये है. कार्ड धारक को साथ में पैन कार्ड, वोटर कार्ड या बिजली का बिल, रजिस्‍ट्री की कापी, पासपोर्ट आदि में दो चीजें लानी होंगी. मसलन कोई व्‍यक्ति का आधार कार्ड किसी दूसरे राज्‍य का है और मौजूदा समय किसी और शहर में रह रहा है, लेकिन वो चाहता है कि आधार में उसका पता पुराना पता ही रहे, तो वो पुराने पते का प्रूफ लगाकर अपडेट करा सकता है. बैंकों और पोस्‍ट आफिस में भी आधार का केवाईसी करा सकते हैं लेकिन यहां पर रोजाना 10 से 15 अप्‍वाइंटमेंट मिलते हैं. इसलिए सबसे बेहतर तरीका यूआईडीएआई के आधार सेवा केन्‍द्र पर जाकर केवाईसी करा लें.

Tags: Aadhaar, Aadhaar Card, Aadhaar update, Aadhaar users

Source link

Leave a Comment

और भी

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?