लेटेस्ट न्यूज़
भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद | मलिहाबाद, लखनऊ। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की एक बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई। आपको | मलिहाबाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों के आदेश उनके ही कर्मचारी नहीं मानते एवं प्रशासन द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया एवं संगठन के प्रतिनिधि मंडल से बैठक कर समय पर समय दिया गया लेकिन क्षेत्र एवं किसान की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया | आज दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा विकासखंड मलिहाबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ब्लाक परिसर के गेट में दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन जताया गया जिसमें विकासखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी दिव्यांगों की समस्याएं हैं |
Traffic tail

बेटी ने शादी से पहले पिता को दी दर्दनाक मौत, इस छोटी सी बात से थी खफा, ससुराल जाने की बजाय पहुंची जेल

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

हाइलाइट्स

नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके में हुई वारदात
पुलिस ने हत्या की आरोपी बेटी को किया गिरफ्तार
बेटी ने पुलिस को बरगलाने के लिए रची झूठी कहानी

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के पांचौड़ी थाना इलाके से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेटी ने ही अपने पिता को क्रूरतापूर्वक मौत के घाट उतार दिया. बेटी पिता से इस बात पर नाराज थी कि वे उसकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराने वाले थे. जबकि वह चाहती थी कि उसकी शादी अलग से और पूरे रीति रिवाजों से की जाए. लेकिन पिता जब उसके फैसले से डिगे नहीं तो गुस्साई बेटी ने रात को गहरी नींद में सो रहे पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर उनको हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.

थानाप्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि हत्या की इस वारदात को अंजाम करीब एक माह पहले 16 नवंबर की रात को करणु गांव में दिया गया था. पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आखिरकार अब कातिल बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे कारण जानकर पुलिस भी सन्न रह गई. गिरफ्तार की गई पिता की हत्या की आरोपी बेटी का नाम संजू माली है. उसे जोधपुर के बिनावास से गिरफ्तार किया गया है.

पिता-पुत्री में ठन गई थी
जांच में सामने आया कि बक्शाराम अपनी बेटी संजू की शादी विवाह सामूहिक सम्मेलन में करवाना चाहते थे. संजू इसका विरोध कर रही थी. संजू की इच्छा थी उसकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन नहीं की जाकर अच्छे से सामाजिक रिवाज से किया जाए. लेकिन बक्शाराम अपनी बात पर अड़े रहे. बक्शाराम 17 नवंबर को संजू की शादी तय करने के लिए जाने वाले थे. उससे पहले ही संजू ने 16 नवंबर की रात को वारदात को अंजाम दे डाला. रात को घर में जब सब सो रहे थे तो संजू ने पिता बक्शाराम पर लाठी से ताबड़तोड़ वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद वापस अपने कमरे में चली गई.

जोधपुर अस्पताल में चल रहा था इलाज
इस दौरान संजू की मां जग गई. आस-पास के लोगों को बुलाया और घायल बक्शाराम को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंची. वहां बक्शाराम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया. उसके बाद 17 नवंबर को बक्शाराम माली के बेटे सुरेश और संजू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात को उसके पिता बक्शाराम पर पांच-सात लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल कर दिया.

26 नवंबर को बक्शाराम की मौत हो गई
जोधपुर में इलाज के दौरान 26 नवंबर को बक्शाराम की मौत हो गई. इस पर पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो उसका शक संजू पर जा टिका. बाद में पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए संजू को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया. हत्या की इस कहानी को सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.

Tags: Crime News, Murder case, Nagaur News, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

और भी

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?