लेटेस्ट न्यूज़
मलिहाबाद: ब्राह्मण परिवार लखनऊ / भारत (रजि.) की कार्यकारिणी बैठक रजवाड़ा लॉन पर सम्पन्न हुई* रिपोर्ट आनंद कुमार मलिहाबादउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र स्थित रजवाड़ा लॉन, में ब्राह्मण परिवार की बैठक अनय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। | सेवा में जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर विषय जनपद इटावा में घटित मानव जीवन को शर्मसार करने वाली संप्रदाय एक घटना के विरोध में हमारा संगठन अखिल भारतीय बलदाऊ यादव महासभा की जिला यूनिट के द्वारा ज्ञापन देने और रेनू तिवारी जो महिला कथावाचक के ऊपर पेशाब का छिड़काव करने वाली महिला की गिरफ्तारी के संबंध में | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर प्रेस विज्ञप्ति हमीरपुर , 30 जून 2025 (सू०वि०) जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना की अध्यक्षता मे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं स्पॉसरशिप प्रवर्तकता) कार्यक्रम की अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गयी | प्रेस विज्ञप्ति मा० मुख्यमंत्री जी की अपेक्षानुसार, शासनादेश स०-15/2025/15-मु०म०/18.02.2025/-1934721 दिनाक 09.06.2025 के माध्यम से यह निर्देशित किया गया है कि राज्य में विभागों ‌द्वारा किये जा रहे शासकीय कय में किसी भी प्रकार की संभावित अनियमितता को समाप्त करने हेतु जैम क्रय नियमों | हमीरपुर मुख्यालय के वरदान रेजीडेंसी में भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक की अध्यक्षता में भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे दुखद और काला अध्याय एवं कांग्रेस के लोकतंत्र पर कुठाराघात के 50 वर्ष पर लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने का कार्य मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी देवेश कोटी के द्वारा किया गया | हरदोई जिले की खबर ब्लॉक भरावन की ग्राम पंचायत महीठा,ग्राम कल्याण खेड़ा बना पंचायत घर अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है सीसीटीवी कैमरा लगे हैं लेकिन चालू नहीं ब्यूरो चीफ हरदोई  दिनेश चंद्र वर्मा |
Traffic tail

नई दिल्ली. राज्यसभा ने सोमवार को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्षी दलों के 34 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए तथा 11 सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया. सभापति जगदीप धनखड ने सदन में हंगामे को लेकर विपक्षी दलों के 34 सदस्यों का नाम लिया.

आसन द्वारा सदस्यों का नाम (नेम करना) लिया जाता है तो इसे उन सदस्यों को निलंबित करने की प्रक्रिया की शुरुआत माना जाता है. इसके बाद नेता सदन पीयूष गोयल ने 34 सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया.

इन सदस्यों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याज्ञिक, नारणभाई जे राठवा, सैयद नासिर हुसैन, फूलो देवी नेताम, शक्तिसिंह गोहिल, के.सी. वेणुगोपाल, रजनी पाटिल, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सिंह सुरजेवाला (सभी कांग्रेस) शामिल हैं. इसके अलावा सुखेन्दु शेखर रे, मोहम्मद नदीमुल हक, अबीर रंजन विश्वास, शांतनु सेन, मौसम नूर, प्रकाश चिक बड़ाइक, समीरुल इस्लाम (सभी तृणमूल कांग्रेस) एम. शनमुगम, एन.आर. एलानगो, कनिमोझी एनवीएन सोमू, आर गिरिराजन (द्रमुक) भी निलंबित किए गए हैं.

निलंबित किए गए सदस्यों में मनोज कुमार झा और फैयाज अहमद (राजद), वी. शिवदासन (माकपा), रामनाथ ठाकुर एवं अनिल प्रसाद हेगड़े (जद यू), वंदना चव्हाण (राकांपा), रामगोपाल यादव, जावेद अली खान (सपा), महुआ माजी (झामुमो), जोस के. मणि एवं अजीत कुमार भुइयां शामिल हैं. इन सदस्यों को मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है.

इसके साथ ही 11 अन्य सदस्यों को भी निलंबित किया गया है. उन्हें विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया. समिति से कहा गया है कि वह इन 11 सदस्यों के आचरण के संबंध में अपनी रिपोर्ट तीन महीने के अंदर पेश करेगी. इन 11 सदस्यों में जेबी माथेर हिशाम, एल. हनुमंथैया, नीरज डांगी, राजमणि पटेल, कुमार केतकर, जी.सी. चन्द्रशेखर, बिनय विश्वम, संतोष कुमार पी., एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, जॉन ब्रिटास और ए.ए. रहीम शामिल हैं.

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जबकि सोमवार को ही लोकसभा ने सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना को लेकर विपक्षी दलों के 30 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए तथा तीन सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया.

पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने आसन की अवमानना को लेकर एवं कार्यवाही बाधित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नौ-नौ, कांग्रेस के सात, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के दो तथा रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, वीरुथलई चिरुथैगल काची (वीसीके) और जनता दल (यूनाइटेड) के एक-एक सदस्य का नाम लिया.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उक्त सभी सदस्यों को नियम 374 (दो) के तहत संसद के शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. कांग्रेस के सात सदस्यों- अधीर रंजन चौधरी, एंटो एंटोनी, के मुरलीधरन, के सुरेश, अमर सिंह, राजा मोहन उन्नीथन और गौरव गोगोई को शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया है. टीएमसी के निलंबित सदस्यों में कल्याण बनर्जी, अपरुपा पोद्दार, प्रसून्न बनर्जी, सौगत राय, शताब्दी राय, असित कुमार मंडल, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष दस्तीदार और सुनील कुमार मंडल शामिल हैं.

द्रमुक के जिन नौ सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें टी आर बालू, ए. राजा, दयानिधि मारन, जी सेल्वम, सीएन अन्नादुरई, डॉ टी सुमति, के वीरासामी, एस एस पल्ली मणिक्कम और रामलिंगम शामिल हैं. लोकसभा ने आईयूएमएल के ई टी मोहम्मद बशीर और के नवासिकानी को निलंबित किया है, जबकि आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन, जदयू के कौशलेन्द्र कुमार और वीसीके तिरुवक्कससर भी निलंबित सदस्यों में शामिल हैं.

जोशी के प्रस्ताव पर सदन ने कांगेस के तीन अन्य सांसदों के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया. इन सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर आसन की अवमानना को लेकर और कार्यवाही बाधित करने के लिए गत 14 दिसम्बर को 13 सदस्यों को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था.

Tags: Congress, Parliament, Rajya sabha

Source link

Leave a Comment

और भी

मलिहाबाद: ब्राह्मण परिवार लखनऊ / भारत (रजि.) की कार्यकारिणी बैठक रजवाड़ा लॉन पर सम्पन्न हुई* रिपोर्ट आनंद कुमार मलिहाबादउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र स्थित रजवाड़ा लॉन, में ब्राह्मण परिवार की बैठक अनय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

सेवा में जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर विषय जनपद इटावा में घटित मानव जीवन को शर्मसार करने वाली संप्रदाय एक घटना के विरोध में हमारा संगठन अखिल भारतीय बलदाऊ यादव महासभा की जिला यूनिट के द्वारा ज्ञापन देने और रेनू तिवारी जो महिला कथावाचक के ऊपर पेशाब का छिड़काव करने वाली महिला की गिरफ्तारी के संबंध में

जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर प्रेस विज्ञप्ति हमीरपुर , 30 जून 2025 (सू०वि०) जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना की अध्यक्षता मे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं स्पॉसरशिप प्रवर्तकता) कार्यक्रम की अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गयी

प्रेस विज्ञप्ति मा० मुख्यमंत्री जी की अपेक्षानुसार, शासनादेश स०-15/2025/15-मु०म०/18.02.2025/-1934721 दिनाक 09.06.2025 के माध्यम से यह निर्देशित किया गया है कि राज्य में विभागों ‌द्वारा किये जा रहे शासकीय कय में किसी भी प्रकार की संभावित अनियमितता को समाप्त करने हेतु जैम क्रय नियमों

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?