लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिलेगी खास डिग्री, 21 तरह के सुरक्षा उपाय, पानी में भी नहीं होगी खराब

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

नई दिल्ली. DU Safety certificates: दिल्ली विश्वविद्यालय से पास होने वाले स्टूडेंट्स को अब खास तरह की डिग्री दी जाएगी. यह डिग्री इनती खास होगी कि यह पानी से भी खराब होने वाली नहीं है. इस वाटरप्रूफ डिग्री में कुल 21 तरह के सुरक्षा उपाय किए गए हैं. स्टूडेंट को यह डिग्रियां दिल्ली विश्वविद्यालय के 100वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाएंगी. खास बात यह है कि इस डिग्री की नकल भी नहीं की जा सकेगी. इसके साथ ही छात्र का रंगीन फोटो डिग्री पर लगा होगा और उसकी मां का नाम भी डिग्री पर लिखा होगा.

डिग्री में इस्तेमाल होने वाले पेपर और उसकी छपाई को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है. डिग्री को ए फोर साइज का रूप दिया गया है. इससे पहले डीयू की डिग्री में सात तरह के सुरक्षा उपाय किए जाते थे. जिसे बढ़ाकर अब 21 उपाय कर दिया गया है. डिग्री में बार कोड का इस्तेमाल किया जाएगा इसके साथ ही यह गर्मी प्रतिरोधक व विद्युत प्रतिरोधक भी होगी.

दीक्षांत समारोह में होगा डिग्री वितरण
दिल्ली विश्वविद्यालय में हर साल की तरह इस बार भी फरवरी में दिक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. दिक्षांत समारोह के आयोजन के मौके पर ही इन खास डिग्रियों का वितरण किया जाएगा.

इन सुरक्षा उपायों से लैस होगी डिग्री

  • 200 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी डिग्री नष्ट नहीं होगी.
  • डिग्री में माइक्रो प्रिंटिंग सुरक्षा फीचर मौजूद है.
  • डिग्री में क्यूआर कोड लगा है.
  • डिग्री का फॉर्मेट ए फोर साइज का होगा.
  • इसमें इंद्रधनुषी रंगों का इस्तेमाल किया गया है.
  • रासायनिक प्रतिरोधकों के कारण यह कागज फटेगा भी नहीं.
  • डिग्री में कई चित्र छुपे होंगे.
  • डिग्री में गर्मी, सर्दी और बरसात का कोई असर नहीं होगा.
  • माइक्रो टेक्स्ट लाइन मौजूद होगा.
  • माइक्रो प्रिंटिंग सुरक्षा सुविधा उपलब्ध होगी.
  • उच्च रिलाल्यूशन मौजूद होगा.
  • यूवी अदृश्य स्याही लगी होगी.
  • माइक्रोटेक्स्ट रहेगा.
  • व्यक्तिगत डेटा होगा.
  • विशेष सुरक्षा सुविधा के तहत दिनांक और समय का विवरण दर्ज होगा.
  • डिग्री में मां का नाम लिखा होगा.
  • डिग्री में छात्र की फोटो लगी रहेगी.

ये भी पढ़ें-
10वीं में रिकॉर्डतोड़ पढ़ाई छोड़ रहे हैं स्कूली स्टूडेंट, यह राज्य है टॉप पर, जानें अन्य स्टेट की स्थिति 
Board Exams Date 2024: बोर्ड परीक्षाओं के लिए इन छात्रों की तय हो गई डेट, यहां अभी भी इंतजार, जानें डिटेल 

Tags: College education, Delhi University, Education news

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?