लातूर. दिल्ली पुलिस की एक टीम 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक की घटना में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में से एक आरोपी अमोल शिंदे के गांव महाराष्ट्र के लातूर में जरी (बू) जांच के लिए पहुंची.
एक अधिकारी ने बताया कि टीम रविवार दोपहर करीब दो बजे चाकुर तहसील स्थित गांव पहुंची और शिंदे के पिता धनराज और मां केसरबाई से बात की. परिवार ने बताया कि वे शिंदे की एक टी-शर्ट ले गए हैं, जिस पर महान क्रांतिकारी भगत सिंह की तस्वीर थी. इसके अलावा पुलिसकर्मी शिंदे द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त प्रमाण पत्र भी अपने साथ ले गए.
एक उप निरीक्षक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम विमान से पुणे और फिर कार से चाकुर पहुंची और शिंदे के माता-पिता से लगभग एक घंटे तक बात की.
.
Tags: Parliament, Parliament news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 23:50 IST
