हाइलाइट्स
वंदे भारत ट्रेन अपडेट
राजस्थान को मिलेगी चौथी वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन के रैक जयपुर पहुंच गए हैं
जयपुर. राजस्थान को एक और नई वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. यह राजस्थान की चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी. नई वंदे भारत ट्रेन जयपुर पहुंच चुकी है. उसे ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है. हालांकि अभी ये सिर्फ रैक की शक्ल में जयपुर पहुंची है. इस वंदे भारत ट्रेन को पूरी तरह से असेम्बल करना बाकी है. उम्मीद जताई जा रही है यह नई वंदे भारत ट्रेन जयपुर से इंदौर या फिर अहमदाबाद के लिए संचालित की जाएगी.
ढेहर का बालाजी जयपुर में ही एक छोटा रेलवे स्टेशन है. आज से 15 दिन पहले नई वंदे भारत ट्रेन का रैक ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुका गया था. अभी यह साधारण रेलवे बोगी के रूप में है. इसमें तमाम सुविधाओं को असेम्बल किया जाना बाकी है. रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे को जल्द से जल्द नई वंदे भारत का रूट चार्ट बनाने के निर्देश दिए हैं. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक न ही रैक को असेंबल के लिए भेजा गया है और ना ही रूट चार्ट तैयार किया गया है.

जयपुर से इंदौर या फिर अहमदाबाद के लिए चलेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे अभी तक ये भी तय नहीं कर पाया है कि नई वंदे भारत को किस रूट पर चलाना है. बताया जा रहा है कि नई वंदे भारत जयपुर से इंदौर या फिर जयपुर से अहमदाबाद के लिए शुरू की जा सकती है. यानि इन्हीं दो शहरों में से किसी एक शहर के लिए इसका संचालन जयपुर से शुरू होगा. देश में जिस स्पीड से वंदे भारत ट्रेनों में इजाफा हो रहा है उससे आने वाले समय में लगभग सभी लंबे रूट की ट्रेनों को वंदे भारत में रिप्लेस कर दिया जाएगा.
अभी वंदे भारत ट्रेन को ज्यादा रेस्पांस नहीं मिल रहा है
हालांकि वंदे भारत का टिकट महंगा होने के कारण इसे अभी बहुत ज्यादा रेस्पांस नहीं मिल पा रहा है और दूसरा समय की बचत भी उतनी नहीं हो पा रही है. दूसरी ट्रेनों के मुकाबले इसका आगमन या प्रस्थान लगभग एक घंटा ज्यादा रहता है. फिलहाल ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन पर नई वंदे भारत का रैक खड़ा है. जल्द ही इसे NWR के किसी कारखाने में भेजा जाएगा जहां इसे जरूरी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. उसके बाद इसका रूट तय करके संचालन किया जाएगा.
.
Tags: Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan news, Vande Bharat Mission
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 18:14 IST
