लेटेस्ट न्यूज़
भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद | मलिहाबाद, लखनऊ। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की एक बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई। आपको | मलिहाबाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों के आदेश उनके ही कर्मचारी नहीं मानते एवं प्रशासन द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया एवं संगठन के प्रतिनिधि मंडल से बैठक कर समय पर समय दिया गया लेकिन क्षेत्र एवं किसान की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया | आज दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा विकासखंड मलिहाबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ब्लाक परिसर के गेट में दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन जताया गया जिसमें विकासखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी दिव्यांगों की समस्याएं हैं |
Traffic tail

‘काशी तमिल संगमम’ पर बोले पीएम मोदी, कहा- ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को लगातार मजबूत कर रहा

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

वाराणसी (उप्र). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘काशी तमिल संगमम’ कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को लगातार मजबूत कर रहा है और तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर में आना. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन नमो घाट से ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण का शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘काशी तमिल संगमम ऐसा अविरल प्रवाह है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को लगातार मजबूत कर रहा है. यही वह प्रवाह है जो आज हमारे राष्ट्र की आत्मा को सींच रहा है.’

उन्होंने तमिलनाडु से आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, ‘तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर में आना. तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है मदुरई मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना. इसलिए तमिलनाडु और काशीवासियों के बीच हृदय में जो प्रेम है वह अलग भी है और अद्वितीय भी.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले वर्ष काशी तमिल संगमम शुरू होने के बाद से ही इस यात्रा से दिनोंदिन लाखों लोग जुड़ रहे हैं. विभिन्न मतों के धर्मगुरु, छात्र, कलाकार, साहित्यकार, शिल्पकार और पेशेवर और न जाने कितने क्षेत्रों के लोगों को इस संगम से आपसी संवाद और संपर्क का एक प्रभावी मंच मिला है.’

आईआईटी मद्रास ने विद्या शक्ति पहल शुरू की
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस संगम को सफल बनाने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी मद्रास भी साथ आए हैं. आईआईटी मद्रास ने बनारस के हजारों छात्र-छात्राओं को विज्ञान और गणित में ऑनलाइन मदद देने के लिए विद्या शक्ति पहल शुरू की है. एक वर्ष के भीतर हुए अनेक कार्य इस बात के प्रमाण है कि काशी और तमिलनाडु के रिश्ते भावनात्मक भी हैं और रचनात्मक भी.’

हर जल गंगाजल है और भारत का हर भूभाग काशी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम भारतवासी एक होते हुए भी बोली, भाषा, वेशभूषा खान-पान और रहन-सहन सहित कितनी ही विविधताओं से भरे हुए हैं. भारत की यह विविधता उस आध्यात्मिक चेतना में रची-बसी है जिसके लिए तमिल में कहा गया है- निलेलाम गंगै, निलमेल्लाम काशी. यह वाक्य महान पांड्य राजा पराक्रम पांडियन का है जिसका अर्थ है कि हर जल गंगाजल है और भारत का हर भूभाग काशी है.’ मोदी ने किसी कालखंड का जिक्र किए बगैर कहा, ‘जब उत्तर में आक्रांताओं द्वारा हमारी आस्था के केंद्रों पर, काशी पर आक्रमण हो रहा था तब राजा पराक्रम पांडियन ने तेन काशी और शिवकाशी में यह कहकर मंदिरों का निर्माण कराया था कि काशी को मिटाया नहीं जा सकता.’

काशी तमिल संगम का यह संगम हमारी विरासत को सशक्त करता रहेगा
उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि काशी तमिल संगमम के जरिए देश के युवाओं में अपनी इस प्राचीन परंपरा के प्रति उत्साह बढ़ा है. तमिलनाडु से बड़ी संख्या में लोग और वहां के युवा काशी आ रहे हैं. यहां से वे प्रयाग, अयोध्या और दूसरे तीर्थ स्थल में भी जा रहे हैं. यह जरूरी है कि हम एक-दूसरे के बारे में, एक-दूसरे की परंपराओं के बारे में अपनी साझी विरासत के बारे में जानें. दक्षिण और उत्तर में काशी तथा मदुरई का उदाहरण हमारे सामने है. दोनों महान मंदिरों के शहर हैं. मुझे विश्वास है कि काशी तमिल संगम का यह संगम इसी तरह हमारी विरासत को सशक्त करता रहेगा.’ मोदी ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि काशी तमिल संगम में आने वाले लोगों को अयोध्या दर्शन कराने की भी विशेष व्यवस्था की गई है. महादेव के साथ ही रामेश्वरम की स्थापना करने वाले भगवान राम के दर्शन का सौभाग्य मिलना अद्भुत है. ’

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी प्रयोग किया गया
प्रधानमंत्री के हिंदी में दिए जा रहे संबोधन को कार्यक्रम में मौजूद तमिलनाडु वीडियो को उनकी भाषा में सुनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी प्रयोग किया गया. हालांकि उनके ज्यादातर भाषण को एक दुभाषिये ने तमिल भाषा में सुनाया. ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे. इसके अतिरिक्त, ‘नवाचार, व्यापार, ज्ञान विनिमय, शिक्षा तकनीक और अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी’ पर संगोष्ठी कराने की योजना बनाई गई है.

'काशी तमिल संगमम' पर बोले पीएम मोदी, कहा- 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को लगातार मजबूत कर रहा

कन्याकुमारी और बनारस के बीच के लिए ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस’
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कन्याकुमारी और बनारस के बीच के लिए ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रविवार 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1,400 लोग वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे. एक सरकारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम में तमिलनाडु और काशी की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन एवं अन्य विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा काशी और तमिलनाडु की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.

Tags: Narendra Modi Varanasi Visit, PM Modi, Pm narendra modi, Prime Minister Narendra Modi, Varanasi news

Source link

Leave a Comment

और भी

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?