नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी 26 दिसम्बर को “वीर बाल दिवस” को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रत्येक मंडल पर एक विशेष सभा का आयोजन किया जाए, जहां साहिबजादों के चित्र लगाए जाए एवं उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेषकर युवाओं को जानकारी दी जाएगी.
पार्टी ने इस कार्यक्रम के लिए कई निर्देश जारी किए हैं जिनमें कहा गया है कि पार्टी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण करें. इस खास दिन मंडल एवं जिलों में प्रभात फेरी का आयोजन हो. इसको लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाए. सभी जिला केन्द्रों पर डिजिटल प्रदर्शनी लगायी जाए और बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन हो.
साहिबजादों के बलिदान को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन
निर्देशों में कहा गया है कि अपने विचारों से चलने वाले विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन हो. जिला स्तर तक साहिबजादों के बलिदान को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन हो.
बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की याद में वीर बाल दिवस
इसके साथ ही हर कार्यक्रम के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रदर्शित करते हुए, पैदल यात्रा के फोटो तथा गुरुद्वारे में उपस्थिति की फोटो का मीडिया में प्रसारण किया जाए. गौरतलब है कि दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस’ मनाया जाता है.

पीएम मोदी ने लिया था संकल्प, पार्टी बड़े स्तर पर करेगी आयोजन
पीएम नरेंद्र मोदी ने ही वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया था और साहिबजादों की शहादत पर बाल दिवस आयोजित करने का संकल्प भी लिया था. इसके बाद से ही पार्टी ने इसे बड़े स्तर पर आयोजित करने की प्रेरणा ली और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इसके आयोजन को लेकर यह बड़ी योजना बनाई है.
.
Tags: BJP, BJP chief JP Nadda, Gurudwara
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 22:33 IST
