MPHC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर भर्ती निकाली है. सिविल जज के पद पर कुल 138 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर करना है. एलएलबी डिग्री धारी युवाओ के लिए जज बनने का शानदार मौका है. इस भर्ती के लिए 18 दिसंबर को आवेदन की अंतिम तिथि है. इसके बाद फॉर्म में करेक्शन 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जा सकेगा. सिविल जज के पद पर भर्ती के लिए होने वाली न्यायिक सेवा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा रविवार 14 जनवरी 2024 को होगी. इसका रिजल्ट 26 फरवरी 2024 को जारी होगा.
सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 977 रुपये है. जबकि दिव्यांग/एससी/एसटी कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹577 रुपये है. जज भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करना है.
सिविल जज की सैलरी
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद पर भर्ती होने के बाद वेतनमान 77840-136520 लेव जे-1 सैलरी मिलेगी.
सिविल जज पद के लिए योग्यता
-भारत का नागरिक होना चाहिए.
-चरित्र अच्छा होना चाहिए और ऐसा कोई शारीरिक दोष न हो जो नियुक्ति के आयोग्य ठहराता हो.
-मान्यता प्राप्त कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली होनी चाहिए.
-एलएलबी के बाद कोर्ट में कम से कम तीन साल प्रैक्टिस का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
सिविल जज बनने के लिए 1 जनवरी 2024 को उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधितम उम्र सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी.
एमपी हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती नोटिफिकेशन 2023
ये भी पढ़ें…
देश के सबसे बड़े बैंक में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 5000 से अधिक पदों पर होगी बहाली
.
Tags: Government jobs, Job news, Mp high court, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 22:56 IST
