लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

अवैध इमीग्रेशन ‘हथियार’ के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं दुश्मन, जल्द बदलने होंगे इंटरनेशल कानून; इटली दौरे पर सुनक

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इटली की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान आगाह किया है कि अवैध प्रवासन से यूरोप के ‘‘प्रभावित’’ होने का खतरा है. उन्होंने संकेत दिया कि अब अंतरराष्ट्रीय कानून को नया रूप देने का समय आ गया है.

सुनक ने शनिवार को रोम में एक कार्यक्रम में यह चेतावनी भी दी कि ‘‘दुश्मन’’ यूरोपीय समाज को अस्थिर करने की कोशिश के तहत जानबूझकर लोगों को हमारे तटों पर लाकर आप्रवासन को ‘‘हथियार’’ के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

मेरी दुनिया ही उजड़ गई, नागपुर विस्फोट में मारी गई लड़की के पिता का रो रोकर बुरा हाल, कहा-अब तक नहीं मिला शव

सुनक इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की दक्षिणपंथी पार्टी ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ द्वारा आयोजित एक राजनीतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सुनक ने कहा, “अगर हम इस (अवैध प्रवासन) समस्या से नहीं निपटते हैं, तो इसकी संख्या बढ़ती जाएगी.”

उन्होंने कहा, “इससे हमारे देशों और उन लोगों की मदद करने की हमारी क्षमता प्रभावित होगी जिन्हें वास्तव में हमारी मदद की सबसे अधिक आवश्यकता है. यदि इसके लिए हमें अपने कानूनों में बदलाव और युद्ध के बाद के परिवेश में आप्रवासन को लेकर अंतरराष्ट्रीय वार्ता का नेतृत्व करने की आवश्यकता हुई, तो हमें ऐसा करना चाहिए. क्योंकि अगर हमने अभी इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो नौकाओं में सवार होकर आ रहे लोगों की जानें जाती रहेंगी.”

अवैध इमीग्रेशन 'हथियार' के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं दुश्मन, जल्द बदलने होंगे इंटरनेशल कानून; इटली दौरे पर सुनक

Tags: Britain News, Italy, Rishi Sunak

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?