चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य की जेलों के अंदर ड्रग्स बेची जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर उनके दावे गलत साबित हुए तो वह राजनीति छोड़ देंगे. सिद्धू ने आलोचना करते हुए कहा कि सीएम भगवंत मान जेल मंत्री भी हैं. उन्होंने क्या किया? जेलों के अंदर नशीली गोलियां बेची जा रही हैं. अगर मैं झूठा साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा. राज्य की कानून व्यवस्था, ड्रग माफिया और जेल सब पर सवाल है.
इधर, हाई कोर्ट ने भी इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर नीति बनाने को कहा है. 1988 के एक रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद उन्होंने 10 महीने जेल में बिताए थे. इस घटना में पटियाला के निवासी गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी. सिद्धू को उनके अच्छे आचरण के कारण जेल की अवधि समाप्त होने से पहले ही रिहा कर दिया गया था. दरअसल कुछ ही दिन पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को दोनों राज्यों में नशीली दवाओं की लत से पीड़ित लोगों के विवरण पर एक स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए थे.

सरकार के पास केंद्रीय योजना में अपना 40 प्रतिशत हिस्सा देने के लिए भी धन नहीं
इसके बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू ने जेलों के अंदर नशीली दवाओं की बिक्री के आरोप लगा दिए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में बढ़ते कर्ज और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी पंजाब सरकार की आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार निर्धारित उद्देश्यों के लिए केंद्रीय धन का उपयोग नहीं कर रही है, जिसके कारण केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए 8,000 करोड़ रुपये का धन रोक दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार के पास केंद्रीय योजना में अपना 40 प्रतिशत हिस्सा देने के लिए भी धन नहीं है.
.
Tags: AAP, CM Bhagwant Mann, Congress, Drug, Navjot singh sidhu, Punjab Government
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 16:00 IST
