लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

‘तीसरी पारी में भारत टॉप 3 इकोनॉनी में होगा शामिल’, सूरत डायमंड बोर्स के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी- ये मेरी गारंटी है

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

सूरत. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज गुजरात में सूरत हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन और सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) का उद्घाटन किया. सूरत डायमंड बोर्स अंतरराष्ट्रीय हीरे तथा आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एवं आधुनिक केंद्र होने जा रहा है. सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण स्थानीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप किया गया है. जबकि सूरत डायमंड बोर्स की इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैली है, जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है. यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में जरूर शामिल होगा. ये उनकी गारंटी है. इस मौके पर पीएम मोदी के भाषण के 10 बड़ी बातें ये रहीं:

आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. सूरत डायमंड बोर्स भारतीय डिजाइनरों, भारतीय सामग्रियों और भारतीय अवधारणाओं की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है.

सूरत डायमंड बोर्स नए भारत की नई ताकत, नए संकल्प का प्रतीक है. सूरत एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का आज उद्घाटन किया गया है. इसके साथ ही सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा भी मिल गया है. मैं इस शानदार टर्मिनल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सूरतवासियों को, गुजरात वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

आजकल आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ की चर्चा खूब सुनते होंगे. हाल के दिनों में जो चुनाव नतीजे आए, उसके बाद ये चर्चा और बढ़ गई है. लेकिन सूरत के लोग तो ‘मोदी की गारंटी’ को बहुत पहले से जानते हैं.

सूरत के परिश्रमी लोगों ने ‘मोदी की गारंटी’ को सच्चाई में बदलते देखा है और इस गारंटी का उदाहरण ये ‘सूरत डायमंड बोर्स’ भी है.

कामगार हो, कारीगर हो, व्यापारी हो, सबके लिए सूरत डायमंड बोर्स वन स्टॉप सेंटर है. आज सूरत डायमंड बोर्स के रूप में एक इंटरनेशनल ट्रेड का एक बड़ा सेंटर बनकर तैयार हो गया है. रॉ डायमंड हो, पालिश्ड डायमंड हो या लैब ग्रोन डायमंड हो या बनी बनाई जूलरी, आज हर तरह का व्यापार एक ही छत के नीचे संभव हो गया है.

सूरत को कभी सूर्य नगरी के नाम से जाना जाता था. इस शहर के लोगों ने अपनी मेहनत से इसे डायमंड सिटी और सिल्क सिटी बनाया. आपने कड़ी मेहनत की और सूरत ब्रिज सिटी बन गया. आज सूरत लाखों युवाओं के लिए सपनों का शहर है और अब सूरत आईटी के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है.

आप सभी जानते हैं कि बीते 10 वर्षों में भारत 10वें नंबर की आर्थिक ताकत से ऊपर उठकर 5वें नंबर पर पहुंचा है. अब मोदी ने देश को गारंटी दी है कि अपनी तीसरी पारी में भारत, दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में जरूर शामिल होगा.

आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माहौल भारत के पक्ष में है. आज पूरी दुनिया में भारत की साख बुलंदी पर है. दुनियाभर में भारत की चर्चा हो रही है। मेड इन इंडिया अब एक सशक्त ब्रांड बन चुका है. इसलिए मैं आप सभी से कहूंगा… संकल्प लीजिए और इसे सिद्ध कीजिए.

सामान्य नागरिक के मन में गारंटी बोलते ही चार प्रमुख मानदंड उभर कर उसके सामने आते हैं. इन चार पैमानों पर जो खरा उतरता है वो गारंटी का आधार बनता है. ये चार मापदंड हैं- नीति, नीयत, नेतृत्व और काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड.

2024 के चुनाव में बीजेपी फिर एक बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है. आपको इस जनादेश को दो पैमानों पर देखना चाहिए. पहला, ये लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही आया है और दूसरा, ये जनादेश UPA के नए रूप, इंडी अलायंस के बनने के बाद आया है. एक प्रकार से इंडी अलायंस के लिए ये पहला टेस्ट था और इस टेस्ट में जनता ने विपक्षी गठबंधन को बुरी तरह फेल कर दिया.

.

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?