हाइलाइट्स
राजस्थान के नागौर से सभी अरोपियों के मोबाइल फोन बरामद.
स्पेशल सेल की टीम अब फोन से जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी.
Parliament Security Breach Update: देश की संसद में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सदन के अंदर और बाहर कुछ लोगों ने हंगामा मचाया. लोकसभा के हॉल में दो लोग विजिटर्स गैलरी से कूद आए और पीले रंग का स्प्रे का छिड़काव कर दिया. इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब मामले में सबसे बड़ा अपडेट आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के नागौर से सभी अरोपियों के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. हालांकि सभी फोन जले हुए हैं. मालूम हो कि इस कांड को अंजाम देने से पहले सभी आरोपियों के फोन मास्टरमाइंड ललित झा ने ले लिए थे. उसने मोबाइल फोन को राजस्थान भागने के दौरान तोड़कर जला दिया था. पूछताछ में ललित ने इस फोन का लोकेशन बताया था.
गिरफ्तार आरोपियों ने इस बात को कबूला था, जब वो संसद भवन के अंदर जा रहे थे तब संसद भवन के बाहर खड़े उसके सहयोगी ललित झा के पास सभी आरोपियों के फोन जमा करके रखवा दिए थे. उसने पहले सब फोन तोड़े और उसके बाद राजस्थान के नागौर में ही उसमें आग लगा दी. नागौर से अब वो जले हुए मोबाइल के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं. जली हालत में मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं.

स्पेशल सेल की टीम अब इन फोन से जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को संसद की सुरक्षा चूक मामले से जुड़े कई अहम सबूत बरामद हुए हैं. इनमें मोबाइल फोन के जले हुए अवशेष, साथ ही आरोपियों के कपडे़ और जूते भी बरामद हुए हैं. वहीं कुछ कागजात भी मिले हैं, जो घटना के समय आरोपियों के पास मौजूद थे. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अलग-अलग जगह पर ले जाकर केस से जुड़े सबूत जुटा रही है.
.
Tags: Indian Parliament, Parliament
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 09:51 IST
