लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

Parliament Security Breach: संसद ‘कांड’ में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सबूत, सभी आरोपियों के फोन राजस्थान से बरामद

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

हाइलाइट्स

राजस्थान के नागौर से सभी अरोपियों के मोबाइल फोन बरामद.
स्पेशल सेल की टीम अब फोन से जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी.

Parliament Security Breach Update: देश की संसद में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सदन के अंदर और बाहर कुछ लोगों ने हंगामा मचाया. लोकसभा के हॉल में दो लोग विजिटर्स गैलरी से कूद आए और पीले रंग का स्प्रे का छिड़काव कर दिया. इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब मामले में सबसे बड़ा अपडेट आया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के नागौर से सभी अरोपियों के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. हालांकि सभी फोन जले हुए हैं. मालूम हो कि इस कांड को अंजाम देने से पहले सभी आरोपियों के फोन मास्टरमाइंड ललित झा ने ले लिए थे. उसने मोबाइल फोन को राजस्थान भागने के दौरान तोड़कर जला दिया था. पूछताछ में ललित ने इस फोन का लोकेशन बताया था.

पढ़ें- Parliament Security Breach: इंस्टाग्राम पेज ‘देशभक्त-88’ पर रची गई थी संसद की सुरक्षा में सेंध की साजिश? पुलिस के रडार पर फॉलोअर्स

गिरफ्तार आरोपियों ने इस बात को कबूला था, जब वो संसद भवन के अंदर जा रहे थे तब संसद भवन के बाहर खड़े उसके सहयोगी ललित झा के पास सभी आरोपियों के फोन जमा करके रखवा दिए थे. उसने पहले सब फोन तोड़े और उसके बाद राजस्थान के नागौर में ही उसमें आग लगा दी. नागौर से अब वो जले हुए मोबाइल के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं. जली हालत में मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं.

Parliament Security Breach: संसद 'कांड' में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सबूत, सभी आरोपियों के फोन राजस्थान से बरामद

स्पेशल सेल की टीम अब इन फोन से जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को संसद की सुरक्षा चूक मामले से जुड़े कई अहम सबूत बरामद हुए हैं. इनमें मोबाइल फोन के जले हुए अवशेष, साथ ही आरोपियों के कपडे़ और जूते भी बरामद हुए हैं. वहीं कुछ कागजात भी मिले हैं, जो घटना के समय आरोपियों के पास मौजूद थे. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अलग-अलग जगह पर ले जाकर केस से जुड़े सबूत जुटा रही है.

Tags: Indian Parliament, Parliament

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?