लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

नए साल में दिल्ली- NCR से उड़ान भरने वाले यात्रियों की चांदी, जेवर एयरपोर्ट पर मिलेंगी वर्ल्ड क्लास ये सारी सुविधाएं

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

What facilities will be available at Jewar Airport: नए साल 2024 के दूसरे महीने यानी फरवरी से ही जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport Flight Service) का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. दिल्ली-एनसीर में रहने वाले यात्रियों खासकर नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के लोगों को सालों का इंतजार खत्म हो रहा है. बता दें कि योगी सरकार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम हर हाल में समय पर पूरा करवाना चाहती है. इसके लिए हर महीने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम की समीक्षा हो रही है. शुक्रवार को भी यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी और अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. इस मीटिंग में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिले इस पर भी चर्चा हुई. इस मीटिंग में फरवरी के दूसरे सप्ताह से ट्रायल रन कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का काम और तेज कर दिया गया है.

इस मीटिंग के बाद अधिकारियों ने कहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का निर्माण तय समय पर पूरा हो जाएगा. फरवरी में ट्रायल रन शुरू होने के बाद अगले एक-दो महीने में उड़ान सेवा भी शुरू हो जाएगी. शुक्रवार को एयरपोर्ट का काम देखने के लिए बनी संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली. बाद में मुख्य सचिव खुद भी निर्माण कार्यस्थल पर जाकर निर्माण कार्य का मुआयना किया.

Jewar airport flight services, noida airport flight service, noida News, greater noida news, igi airport news, new flight services in delhi ncr, ghaziabad news, noida news, ncr News, जेवर एयरपोर्ट, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कब शुरू होगी फ्लाइट सेवा, आईजीआई एयरपोर्ट, जेवर एयरपोर्ट साल 2024

जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए यूपी सरकार कई स्तर पर काम कर रही है.

नए साल में IGI एयरपोर्ट के बजाए जेवर से भरिए उड़ान
इस एयरपोर्ट को बनान वाली कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट एजी ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का कार्य प्रगति पर है और इसको जल्दी करने के लिए और मशीनरी और मानव संशाधन को लगाया गया है. कंपनी ने बताया कि नए साल में दिल्ली-एनसीआर से उड़ान भरने वाले यात्रियों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी. जेवर एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट की सुरक्षा, इमिग्रेशन, कॉमन होल्डिंग एरिया शामिल है, जहां यात्री आराम से कुछ देर रुक कर खरीदारी भी कर सकते हैं. पैसेंजर को सामान लेकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. जेवर एयरपोर्ट पर सामान ऑटोमेटिक तरीके से ही पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों रोज 2000 रुपये जुर्माना देने के लिए कस लें कमर…सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर MCD की सख्ती

बता दें कि जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए यूपी सरकार कई स्तर पर काम कर रही है. शुक्रवार को ही यूपी सरकार ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनने का फैसला किया है. यह काम पांच साल से अटका पड़ा था. लेकिन, अब इस इंटरचेंज के लिए योगी सरकार ने 122.89 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित कर दी है. इसे 18 महीने में बनकर तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है.

Tags: Greater noida news, Happy new year, Jewar airport, Noida International Airport

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?