लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

7 महीने की गर्भवती महिला को हुआ खतरनाक कैंसर, जिंदगी के बचे बस कुछ दिन, कोर्ट से मांगी अबॉर्शन की इजाजत, फिर…

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

हाइलाइट्स

एक महिला ने घातक कैंसर के कारण अबॉर्शन का विचार छोड़ दिया.
महिला ने अबॉर्शन की मंजूरी के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दी थी.
. बाद में डॉक्टरों की समिति की राय पर महिला ने अबॉर्शन नहीं कराने का फैसला किया.

मुंबई. एक 33 साल की महिला को अपनी लगभग 28 हफ्ते की गर्भावस्था के बाद घातक कैंसर (Cancer) का पता चला. डॉक्टरों ने उसकी जिंदगी के महज 3-6 महीने बचे होने की बात कही है. महिला ने पहले अबॉर्शन (Abortion) की मंजूरी के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में याचिका दी थी. मगर अब उसने अपनी याचिका को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. जेजे अस्पताल के डॉक्टरों के एक पैनल ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि इस अवस्था में अबॉर्शन का यह कदम बहुत जोखिम भरा है क्योंकि महिला की घातक कैंसर की बीमारी अंतिम चरण में है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और जस्टिस गौरी गोडसे ने गुरुवार को इस याचिका का निपटारा कर दिया.

बॉम्बे हाईकोर्ट को महिला के पति ने वकील कंचन पवार के जरिये बताया गया कि वे डॉक्टरों की समिति की राय को कबूल करते हैं और अबॉर्शन नहीं कराने का फैसला किया है. जजों ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में मरीज की जीवन की उम्मीद 3-6 महीने के बीच बताई गई है. उसके संबंध में याचिकाकर्ता के वकील अपनी याचिका पर जोर नहीं दे रहे हैं. मेडिकल पैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय तक महिला या उसके भ्रूण का जीवित रहना असंभव है. इस दंपति ने महिला की 26 हफ्ते की गर्भावस्था को खत्म करने की अनुमति देने के लिए पहले बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था.

उस समय महिला को हाल ही में गालब्लैडर के गंभीर कैंसर का पता चला था, जो शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया था. उनकी याचिका में कहा गया है कि नवंबर में पेट में असहनीय दर्द के कारण वह डॉक्टर के पास गईं. एमआरआई रिपोर्ट में एक ट्यूमर का पता चला और उसकी बायोप्सी रिपोर्ट में उसके लीवर के बाएं लोब में कैंसर का पता चला. टाटा मेमोरियल अस्पताल में उन्हें पित्ताशय में कैंसर की बीमारी का पता चला जो कि लिवर तक फैल गई थी. डॉक्टरों ने दंपति को बताया कि महिला की गर्भावस्था के कारण वे उसका कैंसर का इलाज नहीं कर सकते और उसे रोग के बिगड़ने का कारण बताया.

Supreme Court News: आखिर बॉम्बे हाईकोर्ट के जजों पर क्यों भड़क उठे CJI चंद्रचूड़, कहा-…हर हाल में सीखना होगा

7 महीने की गर्भवती महिला को हुआ खतरनाक कैंसर, जिंदगी के बचे बस कुछ दिन, कोर्ट से मांगी अबॉर्शन की इजाजत, फिर...

दंपति को गर्भावस्था को खत्म करने की संभावित जरूरत के बारे में भी बताया गया क्योंकि इसके जारी रहने से मां और भ्रूण के जीवन को खतरा हो सकता है. 11 दिसंबर को जजों ने मेडिकल कमेटी को महिला की जांच करने का निर्देश दिया. समिति की 13 दिसंबर की रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला पित्ताशय की थैली के अलावा लिवर के कैंसर से पीड़ित है. जिसमें रोगी का जीवन महज 3 से 6 महीने से भी कम है. समिति ने कहा कि मरीज महिला और भ्रूण का पूरे समय तक जीवित रहना असंभव है. महिला बीमारी के अंतिम चरण में है. जिससे गर्भपात बहुत खतरनाक हो सकता है.

Tags: Abortion, Bombay high court, Cancer

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?