लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों आज होगा सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन, दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग की 10 खास बातें

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

सूरत. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस प्लेस सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले सुबह करीब 10.45 बजे प्रधानमंत्री मोदी सूरत (Surat) एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. करीब 11.15 बजे पीएम मोदी सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एसडीबी भवन परिसर का उद्घाटन करने के बाद सूरत डायमंड बोर्स का एक छोटा मॉडल भेंट किया जाएगा. एसडीबी भवन 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है.यह अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन के मुख्यालय भवन से भी बड़ा है. आइए जानते हैं इसकी 10 बड़ी बातें:

सूरत डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है. एसडीबी बिल्डिंग, डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी और सूरत हवाई अड्डे के नए उन्नत टर्मिनल भवन का एक हिस्सा है.

कई हीरा व्यापारियों, जिनमें पहले मुंबई स्थित व्यापारी भी शामिल थे, उन्होंने उद्घाटन से पहले ही अपने कार्यालयों पर अधिकार हासिल कर लिया है. जिन्हें नीलामी के बाद प्रबंधन द्वारा आवंटित किया गया था.

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी एसडीबी भवन के पास एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. वह इमारत के अंदर हीरा व्यापारियों और कामगारों से भी बातचीत करेंगे.

सूरत डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत है. इसमें 4,500 से अधिक हीरा व्यापार कार्यालय हैं. जिसमें कच्चे हीरे के व्यापार से लेकर पॉलिश हीरे की बिक्री करने वाली कंपनियों के ऑफिस यहां होंगे. यहां एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है.

सूरत डायमंड बोर्स से लगभग 1.5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे. हर एक कार्यालय में कनेक्टिविटी के लिए अत्याधुनिक सुविधा दी गई है. यहां 4000 से अधिक कैमरे और अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, ताकि सुरक्षा से कोई समझौता न हो.

सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग 67 लाख वर्ग फुट से अधिक फर्श क्षेत्र वाला दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है. यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है. यह कार्यालय परिसर अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन के मुख्यालय भवन से भी बड़ा है.

सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग की कीमत करीब 3000 करोड़ रुपये है. एसडीबी के लगभग 4,500 हीरा व्यापार कार्यालय हैं. ड्रीम सिटी के अंदर 35.54 एकड़ के भूखंड पर बनी इस मेगा संरचना में 300 वर्ग फुट से 1 लाख वर्ग फुट तक के कार्यालय स्थान के साथ भूतल के नौ टावर और 15 मंजिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को गुजरात में एसडीबी भवन परिसर का उद्घाटन करने के बाद सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) की एक लघु प्रतिकृति भेंट की जाएगी. ‘पंचधातु’ से बनी एसडीबी की प्रतिकृति, जिसमें सोना, चांदी, तांबा, लोहा और सीसा शामिल है, फ्लोरा ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जतिन काकड़िया ने बनाई थी.

काकड़िया ने बताया कि प्रतिकृति बनाने में उन्हें सात दिन लगे और वह इसे प्रधानमंत्री मोदी को उपहार में देंगे. इस प्रतिकृति में हीरे भी जड़े हुए हैं. उन्होंने प्रतिकृति की कीमत बताने से इनकार कर दिया और कहा कि उपहार अमूल्य है.

इस साल अगस्त में एसडीबी की इमारत को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत के रूप में मान्यता दी गई थी. प्रधानमंत्री मोदी सूरत हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे 15 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया था.

.

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?