लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

हाइलाइट्स

बादाम प्रोटीन के अलावा ओमेगा थ्री फैटी एसिड का अच्‍छा सोर्स है.
हेल्‍थ एक्‍सपर्ट के अनुसार रोजाना डाइट में बादाम जरूर शामिल करना चाहिए.

Can we eat Soaked Almonds in Winter: बादाम को ड्राई फ्रूट्स का राजा कहा जाता है. यह सबसे पॉष्टिक मेवा है और इसकी वजह है इसमें पाए जाने वाले न्‍यूट्रिएंट्स. बादाम में अन्‍य नट्स में पाए जाने वाले प्रोटीन, फाइबर सहित तमाम गुण तो हैं ही जो इसे सबसे अलग बनाता है वह है इसमें पाया जाने वाला ओमेगा थ्री फैटी एसिड. हेल्‍थ एक्‍सपर्ट की मानें तो रोजाना भोजन करने के अलावा बादाम को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए, ताकि शरीर को संपूर्ण पोषण तत्‍व मिल सकें. बादाम को कई तरीके से खा सकते हैं, आइए जानते हैं कौन सा तरीका है सबसे बेस्‍ट..

बादाम चूंकि गर्म होता है इसलिए इसकी मिगी को रोजाना भिगोकर और छिलका उतारकर खाने की सलाह दी जाती है. राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल नई दिल्‍ली की डायटीशियन डॉ. मनीषा वर्मा कहती हैं लोगों को रोजाना शरीर के लिए प्रोटीन और ओमेगा थ्री फैटी एसिड की जरूरत रहती है, इसलिए कम से कम 14 ग्राम बादाम नट एक युवा व्‍यक्ति को जरूर खाना चाहिए. इससे करीब 4 ग्राम प्रोटीन शरीर में पहुंचता है और 1 से दो ग्राम फाइबर भी मिलता है.

ये भी पढ़ें- रोजाना कितने बादाम खाना है जरूरी? ब्रेन होगा मजबूत, स्किन भी करेगी ग्‍लो, डॉक्‍टर से जान लें संख्‍या

बादाम शरीर को कैलोरी और गुड फैट भी देता है. ऐसे में बच्‍चों सहित बड़ों को रोजना बादाम जरूर खाना चाहिए. इससे न केवल शरीर बल्कि अनसेचुरेटेड फैटी एसिड्स से दिमाग का भी विकास होता है लेकिन सबसे जरूरी चीज है कि बादाम कैसे खाएं? अभी चूंकि सर्दी का मौसम है तो बादाम को भिगोकर या भूनकर कैसे खाया जाए.

बादाम भिगोकर या भूनकर, जानें सही तरीका 
हेल्‍थ एक्‍सपर्ट बादाम को रोजाना रात में पानी में भिगोकर सुबह छिलका उतारकर या छिलका सहित खाने की सलाह देते हैं. मौसम चाहे कोई भी हो, बादाम भिगोकर खाना फायदेमंद है, लेकिन कई जगहों पर बादाम को भूनकर भी खाया जाता है, यहां तक कि बड़े बुजुर्ग बच्‍चों को बादाम भूनकर खिलाते रहे हैं.

इस बारे स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ का कहना है कि बादाम को भूनकर खाना दवा है. अगर किसी बच्‍चे को सर्दी और खांसी हो रही है तो रात में दो बादाम तवे पर तब तक भूनें जब तक कि वह फूल न जाए. उसके बाद उसे हल्‍का गर्म हो तो बच्‍चों को खाने के लिए दे दें. वहीं अगर बच्‍चा नवजात है या इतना छोटा है कि बादाम चबाकर नहीं खा सकता तो उसे बादाम भूनकर और हल्‍के दूध में घिसकर भी दे सकते हैं. हालांकि भूनकर सिर्फ दवा के रूप में ही बादाम खाने चाहिए. अगर सामान्‍य रूप से बादाम खाने हैं तो भिगोकर खाना सही है.

वहीं कुछ लोग बादाम को घी में तलकर और नमक-काली मिर्च मिलाकर भी खाते हैं. ऐसा करने से बादाम का स्‍वाद तो बढ़ जाता है लेकिन रोजाना इस तरह बादाम नही खाना चाहिए. कभी-कभी ऐसे खाने में कोई नुकसान नहीं है लेकिन हमेशा ऐसे खाने से यह शरीर में कई ऐसे तत्‍वों को बढ़ा सकता है जो नुकसानदेह हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बादाम भिगोकर छिलका उतारें या ऐसे ही खा लें? हर उम्र के लिए अलग हैं फायदे-नुकसान, डॉ. मनीषा बता रहीं सही तरीका

Tags: Lifestyle, Trending news, Winter

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?