लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

‘श्रीराम जानकी बैठे हैं…’ भजन पर दीवाने होकर नाचे सेना के अफसर, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

OTA Ball Party: सेना में अफसर बनें जवानों के ओटीए बॉल पार्टी-2023 का वीडियो का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बॉल पार्टी में युवा अफसर “श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में….” गाने की धुन पर जमकर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. नेटीजंस भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

आर्मी के अफसरों के पासिंग आउट परेड से दो हफ्ते पहले बॉल पार्टी का आयोजन होता है. ओटीए (अफसर ट्रेनिंग अकेडमी) के 2023 के इस बॉल पार्टी ट्रेनिंग कर रहे कैडेट/रंगरूट खूब झूम रहे और साथ में “श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में….” गाने को साथ में गा भी रहे हैं, हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो किस ओटीए के बॉल पार्टी से रिकॉर्ड किया गया है.

क्या होता है बॉल पार्टी?
आईएमए और ओटीए (IMA or OTA) में अफसर की ट्रेनिंग ले रहे कैडेट या रंगरूटों के पासिंग आउट परेड से 2 हफ्ते पहले की इस पार्टी का आयोजन किया जा रहा होती है. कैडेटों को इस पार्टी का बेसब्री से इंतजार रहता है. पार्टी में जेंटलमैन कैडेट को अपने पार्टनर के रूप में खूबसूरत लेडी को चुन कर उनके साथ डांस फ्लोर या कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना होता हैं.

ड्रेस क्या होता है?
कैडेट और अफसर 6-ब्रावो वाले ड्रेस कोड के तहत सजते हैं. वहीं, पार्टी के लिए खूबसूरत लेडी क्लासिकल साड़ी और शूट पहनती हैं. इस पार्टी में रंगरूटों की गर्लफ्रेंड को भी इनवाइट किया जाता है जो आमतौर पर ड्रेस और गाउन पहनती हैं.

डांस का कोई कोड है क्या?
नहीं… बॉल पार्टी में कोई डांस कोड नहीं है. इसकी शुरुआत कैडेट और लेडी सबको को पार्टी के मूड में लाने के लिए कुछ वेस्टर्न ट्रैक के साथ होती है. धीरे-धीरे ट्रैक चेंज होता है और लोग “साड़ी के फॉल सा” से लेकर “जय जय शिव शंकर” से लेकर सुखबीर और पंजाबी पॉप के गानों की धुन में डूब जाते हैं और अभी ओटीए के 2023 के बॉल पार्टी में सेना के अफसरों के श्रीराम के गाने की धुन पर झूमने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Tags: Indian army, Latest viral video

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?