महाराष्ट्र में एक 26 साल की लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पर उसे कार से कुचलने का आरोप लगया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अश्वजीत गायकवाड़ के रूप में हुई है. उसने अपने दो दोस्तों रोमिल पाटिल और सागर शेल्के कहने पर लड़की को कार से उड़ा दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के ज्वाइंट एमडी (Joint MD) का बेटा है. लेकिन कौन है ये लड़की, करती क्या है आइए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ. (सभी फोटो-priyasingh_official)
