लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

दुल्हनों के लिए ड्रेस कोड, भारी लहंगे को बैन… ऐसा क्या हुआ कि इस राज्य को उठाना पड़ा सख्त कदम

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

Punjab Dress Code For Bride: पंजाब में सिख दुल्हनों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. सिखों के 5 तख्तों के जत्थेदारों की तख्त श्री हजूर साहिब में मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई कि दुल्हनें शादी में भारी लहंगा न पहनें. सिंह साहिबान ने मीटिंग में इस फरमान को अमल में लाने की बात कही, अन्यथा सख्त कार्रवाई की हिदायत दी. इसके अलावा शादी के कार्ड पर दूल्हे के नाम के आगे “सिंह” और दुल्हनों को “कौर” लगाने की बात कही गई. मालूम हो कि तख्त हजूर साहिब ने सिख कौम में विवाह संबंधी फैसले का स्वागत किया है.

जत्थेदारों की मीटिंग के आदेश में कहा कि लावां-फेरे (गुरुद्वारे में सिख दूल्हा-दुल्हन का विवाह) सलवार-कमीज व सिर लेकिन चुन्नी पहनें पर भारी लहंगा पहन कर गुरुद्वारा में फेरें न लें. लावां के दौरान दुल्हनें काफी भारी लहंगा पहन लेती हैं जिसके कारण उनको फेरे लेने, उठने-बैठने और माथा टेकने में परेशानी होती है. वहीं, लावां के समय फूलों या चुन्नी की छत्र लगाने पर भी रोक लगा दी गई है.

व्हील ऑफ डेथ पर स्टंट कर रहा था लड़का, पहिया टूटा और फिर…, देखें खौफनाक VIDEO

डेस्टीनेशन वेडिंग पर भी रोक
मालूम हो कि अक्टूबर में श्री अकाल तख्त साहिब के ‘पांच सिंह साहिबान’ ने सिखों के डेस्टिनेशन वेडिंग में आनंद कारज पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. सिंह साहिब ने डेस्टिनेशन वेडिंग में ‘आनंद कारज’ के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब ‘सरूप’ ले जाने पर भी रोक लगा दी थी. रिजॉर्ट अथवा बीच (समुद्र किनारे) पर शादी समारोह के दौरान होने वाले आनंद कारज के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब ‘सरूप’ ले जाने पर पूर्ण रोक लगाने का फैसला किया गया था.

‘सरूप’ भी ले जाने पर रोक
इसके अलावा आदेश में कहा गया कि आनंद कारज के लिए ‘सरूप’ को समुद्र किनारे या फिर रिजॉर्ट में ले जाकर सिख मर्यादाओं का घोर उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिन शादी समारोहों में मांस, मदिरा अथवा तंबाकू आदि परोसा या खाया जाएगा, वहां भी ‘सरूप’ ले जाने की मनाही होगी.

Tags: Punjab news, Sikh Community

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?