अयोध्या. News18 हिंदी-इंडिया का विशेष सम्मेलन –’श्री राम महापर्व’ में बीजेपी नेता विनय कटियार भी शामिल हुए. राम मंदिर आंदोलन पर विनय कटियार ने कहा, ‘1984 में पूरा उत्तर प्रदेश अयोध्या आया था. राम मंदिर शुरू करने की योजना बनी. उम्मीद थी कुछ होगा. उस समय काफी दिक्क्त थीं, लेकिन कुछ युवा संत आए और माहौल बनता गया. कानपुर से कुछ लोग आए. अयोध्या में वातावरण बनाया. संतों के यहां गए. हमको लगा लोगों में धीरे-धीरे उत्साह बढ़ेगा और वैसा होता गया.
विनय कटियार ने कहा, ‘7 अक्टूबर 1984 को जो घटना घटित हुई उससे आंदोलन को बल मिला. हनुमान चौराहे पर पुलिस की गोली से दो सगे भाई मारे गए. वो बहुत बड़ा भावुक पल था. उस वक्त अयोध्या के संतों ने भी योगदान दिया. पूरी अयोध्या आंदोलित हो उठी. आधा प्रदेश आंदोलित हो गया. ऐसा लगा राम नाम का सैलाब स्थापित हो गया. आज वही सैलाब फिर देखने को मिल रहा है.’
विनय कटियार ने कहा, ‘हम राजनीति में चले गए, लेकिन राम मंदिर से हमारी आस्था कम नहीं हुई. हम आज भी इसके लिए खड़े हैं. उसकी के लिए मर रहे हैं. उसकी के लिए जिंदा हैं. यहीं काम मेरे जिम्मे है और यहीं काम मुझे करना है. हमने आतंकी हमला झेला, लेकिन वो सफल नहीं हो सकते. हमारे सैनिकों ने उसका सामना किया. इसके लिए उन्हें धन्यवाद. लेकिन कोई पीछे नहीं हटा. कई परिवार से माताएं और बहनें आगे आ गईं. उन्होंने कहा हम पीछे नहीं हटेंगे. ऐसे काम उन्होंने किया है. आज भी इसी त्याग, बलिदान औऱ संतों की तपस्या के बल पर राम मंदिर बनने का सपना शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. राम मंदिर जल्द बनेगा.’
मणिरामछावनी अखाड़ा के प्रमुख कमल नयन दास ने कहा कि सारे राम भक्त राम मंदिर के नाम पर संगठित हुए. उनका इतना प्रवाह उमड़ा कि चारों तरफ भक्त अयोध्या आए. उनके प्रवाह को कोई रोक नहीं पाया. रामभक्तों ने विवादित ढांचा ध्वस्त हो गया. हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरी है. राम भक्तों का बलिदान था. पूरे विश्व ने इसको देखा है. सबकी इच्छा पूरी हुई. विजय मिली. राजीव गांधी ने कुछ नहीं किया. राष्ट्र के साथ उन्होंने अन्याय किया. सबकुछ राम की कृपा से, महापुरुषों के त्याग-तपस्या से पूरा हुआ है. 22 जनवरी को पूरे विश्व से रामभक्त आ रहे हैं. भक्तों से कहा गया है कि अपने-अपने घरों में, मठ-मंदिरों में जमकर दीवाली और उत्सव मनाएं.
.
Tags: Ayodhya News, Ram Mandir, UP news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 16:34 IST
