लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय चिंतन शिविर हरिद्वार प्रथम दिवस। किसान मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है सरकार ने अपने 11 साल पूर्ण किए इसे लेकर हमारे सरकार से 11 सवाल हैं-चौधरी राकेश टिकैत। हरिद्वार(उत्तराखंड)-उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर (किसान कुंभ) के आज प्रथम दिवस वीआईपी घाट और लाल कोठी पर समीक्षा बैठक की गई इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कई प्रदेशों के किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने समीक्षा बैठक | मिर्ताला गांव में शुक्रवार को जेसीबी से तालाब की खुदाई चल रही है। रोजगार की खोज के लिए मजदूर गांव छोड़ने को मजबूर l | श्रीमान अखिलेश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी पार्टी* एव *श्रीमती पुनम नारायण सिंह राष्ट्रीय महासचिव* एवं *श्रीमान तिलक राम यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* एवं *श्रीमान भारत विकास जी राष्ट्रीय प्रवक्ता* एवं *श्रीमान विजय प्रताप सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष* उत्तर प्रदेश | बिंवार (हिमांशु गेस्टहाऊस) भाजपा हमीरपुर द्वारा केंद्र सरकार के सफलतम ११ वर्ष विकसित भारत के अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण अंतर्गत आयोजित प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्री सुनील पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। | राजधानी लखनऊ के विकासखंड काकोरी ग्राम पंचायत लालपुर गोशा ग्राम पंचायत में प्रधान पुतान सिह मौर्य उर्फ छोटू भाई के नेतृत्व में जनकल्याण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया रिपोर्ट आनंद कुमार गौसा लालपुर काकोरी | राजधानी लखनऊ के विकासखंड काकोरी ग्राम पंचायत लालपुर गोश ग्राम पंचायत में प्रधान पूतन सिंह के नेतृत्व में जनकल्याण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सारी ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे जैसे वृद्धा पेंशन या आवास स्वास्थ्य को लेकर भी डॉक्टर मौजूद रहे रिपोर्ट आनंद कुमार गौसा लालपुर काकोरी |
Traffic tail

हाइलाइट्स

दुनिया में बहुत ही कम स्पेस प्लेन हैं.
इनमें विमान और अंतरिक्ष यान दोनों की क्षमताएं होती हैं.
इन दिनों इन पर बहुत गहनता से प्रयोग चल रहे हैं.

\इन दिनों से स्पेस प्लेन सुर्खियों में हैं. अमेरिका में एक ऐसे ही विमान का प्रक्षेपण टल गया था. वहीं चीन ने भी हाल ही में अपने एक सीक्रेट स्पेस प्लेन अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया है. आखिर ये स्पेस प्लेन क्या होता हैं ये समान्य विमानों से कितने अलग होते हैं. गौर करने वाली बात यही है कि इस तरह के विमान एक तो बहुत ही कम हैं और जिनके के बारे में जानकारी है वह बहुत ही कम हैं यानी कि गुप्त हैं. आइए जानते हैं कि ये स्पेस प्लेन इतने गोपनीय क्यों होते हैं और दुनिया की महाशक्तियां इनकी क्षमताएं बढ़ाने के पीछे क्यों पड़ी हुई हैं.

क्या होते हैं स्पेस प्लेन
स्पेस प्लेन यानी जिन्हें हम अंतरिक्ष विमान भी कह सकते हैं, ऐसे यान होते हैं जो ना केवल पृथ्वी के  वायुमंडल में उड़ सकते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर बाहरी अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यान की तरह भी उड़ान भर सकते हैं. कुल मिला कर ये अंतरिक्ष में उड़ सकने वाले विमान होते हैं. इस तरह अंतरिक्ष विमानों में, एक विमान और अंतरिक्ष यान दोनों की क्षमताएं होती हैं.

अंतरिक्ष में जाना और लौटना
अभी तक दुनिया में जितने भी अंतरिक्ष विमान बनाए गए हैं उन्हें रॉकेट के जरिए ही अंतरिक्ष में पहुंचाया गया है और उसके बाद उन पर तरह तरह के प्रयोग किए हैं. रॉकेट इन्हें पृथ्वी की सतह से निर्धारित कक्षा में पहुंचाता है और वहां से ये उड़ान भरते हैं लेकिन खुद ही अपनी क्षमताओं का उपयोग कर धरती पर वापस आकर ग्लाइडर की तरह लैंडिंग करते हैं.

कितने तरह के अंतरिक्ष विमान
अभी तक दुनिया में केवल चार ही प्रकार के स्पेस प्लेन सफलतापूर्व कक्षा में पहुंचाए जा चुके हैं, पृथ्वी के वायुमंडल में पुनःप्रवेश कर धरती पर लैंडिंग कर चुके हैं. इनमें से दो अमरिका के स्पेस शटल और एक्स37 हैं जबकि एक रूप का बुरान और एक चीन का सीएसएसएचक्यू है. वहीं अमेरिका एक ड्रीम चेजर नाम का एक अन्य स्पेस प्लेन का भी विकास कर रहा है.

यह भी पढ़ें: चंद्रमा पर बनेंगे बड़े-बड़े लाइट हाउस, इंसानी बस्ती के लिए आएंगे बहुत काम?

अमेरिका है सबसे आगे
इस तरह के विमानों के विकास में अमेरिका सबसे अग्रणी रहा है. अमेरिका के अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत से ही एक्स प्लेन की अवधारणा चल रही है और तभी  ऐसे विमानों के मॉडल अंतरिक्ष केलिए परखे जा रहे हैं.  हरएक्स प्लेन रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल भी होता है यानी कि ये बार बार अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचाए जा सकते हैं. स्पेस शटल इसकी सबसे अच्छी मिसाल है.

हलके और कम लागत के
एक्स सीरीज के अंतरिक्ष विमानों को हलके वजन का रखने का प्रयास किया जाता है साथ ही यह कोशिश भी की जाती है कि इनकी प्रक्षेपण की लागत कम से कम रहे.  जहां व्यसायिक अंतरिक्ष यात्रा में एक पाउंड (0.45 किलो)  को अंतरिक्ष में पहुंचाने का खर्चा करीब दस हजार डॉलर आए तो उसके अनुपान मे  स्पेस प्लेन इस खर्चे को एक हजार डॉलर प्रति पाउंड कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मंगल पर एक साल पहले ऐसा क्या हुआ, जिससे बढ़ गई वैज्ञानिकों की उम्मीदें?

पृथ्वी में प्रवेश की चुनौती
स्पेस प्लेन ज्यादातर अंतरिक्ष में काम करते हैं  लेकिन उनमें पृथ्वी के वायुमंडल में उड़ने की क्षमता भी बहुत जरूरी होती है क्योंकि उन्हें यहां वापस भी आना होता है. इसी वजह से उनके निर्माण में कई तरह की जटिलताएं आ जाती हैं. क्यों अंतरिक्ष से वापस पृथ्वी के वायुमंडल में आना एक बहुत ही कठिन और चुनौती भरा काम है. इस दौरान बहुत ही ज्यादा घर्षण होता है जिससे  सलैटेलाइट, उल्कापिंड आदि जल कर खत्म हो जाते हैं.

चाहे अमेरिका को या चीन सभी देश स्पेस प्लेन तकनीक को गोपनीय रखना चाहते हैं. इसकी वजह शीत युद्ध के दौरान इस तरह के विमान की निगरानी क्षमता थी और इस तरह के विमान का युद्ध में भी बढ़िया और सुरक्षित उपयोग हो सकता है. वास्तव में ये विमान सेना की ही देखरेख में होते हैं. अभी अमेरिका का X37b पिछली उड़ान में 909 दिन तक अंतरिक्ष में रहा था. चीन ने पिछली यानी दूसरी उड़ान में अपने अंतरिक्ष विमान को 276 तक अंतरिक्ष में रखा था.

Tags: Nasa, Science, Space, USA

Source link

Leave a Comment

और भी

राष्ट्रीय चिंतन शिविर हरिद्वार प्रथम दिवस। किसान मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है सरकार ने अपने 11 साल पूर्ण किए इसे लेकर हमारे सरकार से 11 सवाल हैं-चौधरी राकेश टिकैत। हरिद्वार(उत्तराखंड)-उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर (किसान कुंभ) के आज प्रथम दिवस वीआईपी घाट और लाल कोठी पर समीक्षा बैठक की गई इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कई प्रदेशों के किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने समीक्षा बैठक

श्रीमान अखिलेश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी पार्टी* एव *श्रीमती पुनम नारायण सिंह राष्ट्रीय महासचिव* एवं *श्रीमान तिलक राम यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* एवं *श्रीमान भारत विकास जी राष्ट्रीय प्रवक्ता* एवं *श्रीमान विजय प्रताप सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष* उत्तर प्रदेश

बिंवार (हिमांशु गेस्टहाऊस) भाजपा हमीरपुर द्वारा केंद्र सरकार के सफलतम ११ वर्ष विकसित भारत के अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण अंतर्गत आयोजित प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्री सुनील पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?