लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

IAS Story: DU, JNU, IIT से की पढ़ाई, तीसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC, पिता के सपने पूरा करने के लिए ऐसे बनें IAS Officer  

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

Success Story: देश में कई मल्टी टैलेंटेड ऑफिसर होने के बावजूद भी सिविल सेवा और बॉलीवुड का मिक्चर मिलना मुश्किल होता है. ऐसे ही एक कहानी IAS अभिषेक सिंह की है, उन्होंने एक्टर बनने के लिए IAS की नौकरी को छोड़ दी है. लेकिन इसके विपरीत एक एक्टर ने IAS Officer बनने के लिए एक्टिंग छोड़ दी है. आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर के रूप में काम किया है. जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम श्रीवत्स कृष्णा (IAS Srivatsa Krishna) है. वह वर्ष 1994 के यूपीएससी टॉपर भी रहे हैं.

DU, JNU और IIT से की पढ़ाई
IAS श्रीवत्स कृष्णा का जन्म दिल्ली में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और येल जैसे प्रतिष्ठित अमेरिकी विश्वविद्यालयों से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करने के लिए पूरी स्कॉलरशिप भी मिली थी. लेकिन उन्होंने अपने पिता की अंतिम इच्छा IAS Officer बनने के लिए छोड़ दिया था. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र भी रहे हैं. श्रीवत्स भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास से पीएचडी की डिग्री भी ली है. इसके अलावा वह हार्वर्ड से MBA करने वाले पहले IAS अधिकारी भी हैं.

पिता के सपने को पूरा करने के लिए बने IAS
श्रीवत्स (IAS Srivatsa Krishna) का बचपन से दो सपने IAS Officer और सिंगर बनने का था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपने पहले सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में IAS की परीक्षा को पास किया था. इसके बाद दूसरा सपना सिंगर बनना था, लेकिन उन्होंने इस सपने को तब छोड़ दिया था, जब उन्होंने राज कपूर की फिल्म में गाने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया था. श्रीवत्स ने संगीत निर्देशक रवींद्र जैन द्वारा ‘प्रेम रोग’ में गाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें.

ये भी पढ़े…
राजस्थान बीएसटीसी सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक
UGC की चेतावनी, इस तरह के कॉलेज में ना लें एडमिशन, वैलिड नहीं होगी डिग्री

Tags: IAS, Success Story, UPSC

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?