लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

चकाचौंध दिल्‍ली की ये सड़कें हैं डार्क स्‍पॉट, लड़कियां नहीं लड़कों को भी लगता है डर, शाम को पहुंची स्‍वाति मालीवाल तो देखा..

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

Swati Maliwal on Nirbhaya case Anniversary: निर्भया कांड की 11 वीं बरसी से पहले दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल दिल्ली में जायजा करने निकलीं तो उन्‍हें कई चौंकाने वाली चीजें मिलीं. 15 दिसंबर की शाम को स्‍वाति मालीवाल चकाचौंध भरी दिल्‍ली की ऐसी जगहों पर पहुंची जहां पिछले करीब दो साल से अंधेरा छाया हुआ है और ये डार्क स्‍पॉट में शुमार हैं. यहां लड़कियां और महिलाएं ही नहीं बल्कि लड़के भी शाम के बाद जाने से डरते हैं. दिलचस्‍प है कि ये जगहें दिल्‍ली के बाहरी इलाकों में नहीं बल्कि पूर्वी दिल्‍ली की ऐसी जगहों पर हैं, जहां भारी संख्‍या में भीड़ रहती है.

ललिता पार्क बस स्‍टॉप पर कई महीनों से अंधेरा छाया है.

ललिता पार्क बस स्‍टॉप पर कई महीनों से अंधेरा छाया है.

स्‍वाति मालीवाल देर शाम को दिल्‍ली के रमेश पार्क इल‍ाके में पहुंचीं. यह काफी भीड़ भाड़ भरा इलाका है यहां से रोजाना सैकड़ों की संख्‍या में महिलाएं और लड़कियां नौकरी करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलती हैं. जब स्‍वाति वहां पहुंचीं तो देखकर चौंक गईं कि शाम को 6: 45 मिनट पर ही वहां गहरा अंधेरा छाया हुआ था. बस स्‍टॉप पर एक भी लाइट नहीं थीं और डरती-घबराती एक दो महिलाएं यहां बस के इंतजार में पहुंच रही थीं. इतना ही नहीं इसके सामने पूरी सड़क पर भी कई सौ मीटर तक कोई स्ट्रीट लाइट नहीं थी.

ये भी पढ़ें-चकाचौंध दिल्‍ली की ये सड़कें हैं डार्क स्‍पॉट, लड़कियां नहीं लड़कों को भी लगता है डर, शाम को पहुंची स्‍वाति मालीवाल तो देखा..

इसके बाद दिल्‍ली महिला आयोग की टीम रमेश पार्क बस स्‍टॉप से पुश्‍ता रोड पर ललिता पार्क बस स्‍टॉप पर पहुंची. जहां रास्‍ते भर कोई लाइट नहीं मिली और पूरा इलाका खौफनाक अंधेरे में डूबा था. यहां मौजूद कुछ महिलाओं ने बताया कि यहां महिलाओं और लड़कियों को तो छोड़‍िए लड़कों को भी शाम के बाद सफर करने में घबराहट होती है. यह हालत कई महीनों से है. शिकायतें करने के बाद भी यहां कोई व्‍यवस्‍था नहीं है और यह पूरा इलाका अंधेरे के चलते भूतिया हो गया है.

रमेश पार्क बस स्‍टॉप और पुश्‍ता रोड पर जनवरी साल 2022 से लाइटें नहीं हैं.

रमेश पार्क बस स्‍टॉप और पुश्‍ता रोड पर जनवरी साल 2022 से लाइटें नहीं हैं.

डार्क स्‍पॉट के हालात का जायजा लेने के बाद स्‍वाति मालीवाल ने पीडब्‍ल्‍यूडी ईस्‍ट को नोटिस जारी किया है और इन डार्क स्‍पॉट्स पर जानकारी मांगी है. स्‍वाति ने पिछले साल 1 जनवरी 2022 से आ रहीं डार्क स्‍पॉट की शिकायतों पर कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है साथ ही यह भी पूछा है कि कब से यहां पर स्‍ट्रीट लाइटें काम नहीं कर रही हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभाग से डिटेल्‍ड रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

इस बारे में स्‍वाति मालीवाल ने बताया कि दिल्‍ली की हालत निर्भया बर्बद गैंगरेप कांड के 11 साल बाद भी दिल्‍ली की हालत जस की तस है. कुछ भी नहीं बदला है. महिलाओं की सुरक्षा न के बराबर है.

ये भी पढ़ें-Aiims: एम्‍स में बुजुर्गों के लिए खुला अलग सेंटर, एक छत के नीचे हर दिन 350 मरीजों को मिलेगाा इलाज

Tags: Delhi Commission for Women, Delhi news

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?