लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

संसद सुरक्षा चूक मामला: सांसद प्रताप सिम्हा के PA का भी पुलिस लेगी बयान, मास्टरमाइंड ललित का साथी महेश भी हो सकता है गिरफ्तार

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

हाइलाइट्स

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के पीए का बयान होगा दर्ज.
इसके मास्टरमाइंड ललित झा के सहयोगी महेश पर आज गिरफ्तारी की तलवार.
बुधवार को लोकसभा में 2 लोग स्मोक क्रैकर लेकर घुस गए थे.

नई दिल्ली. संसद की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा (Parliament Security Breach) देते हुए लोकसभा में स्मोक क्रैकर लेकर घुसने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) अब बीजेपी के सांसद प्रताप सिम्हा (Pratap Simha) के निजी सहायक (Personal Assistant) का बयान दर्ज करेगी. इसके साथ ही स्पेशल सेल संसद हमला कांड में सांसद प्रताप सिम्हा का बयान भी दर्ज कर सकती है. वहीं इस घटना के मास्टरमाइंड बताए जा रहे ललित मोहन झा (Lalit Mohan Jha) के करीबी सहयोगी महेश कुमावत पर आज गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. सूत्रों के मुताबिक महेश की गिरफ्तारी के बाद उसे भी रिमांड पर लेकर पुलिस महेश और ललित दोनों को राजस्थान ले जाएगी.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौके की निशानदेही के लिए आरोपी ललित झा के साथ महेश को भी राजस्थान इसलिए ले जाना चाहती है क्योंकि घटना के बाद ललित राजस्थान में जाकर महेश के ठिकाने पर ही रुका था. उन दोनों ने मिलकर सभी मोबाइल फोन नष्ट किए. संसद में सुरक्षा चूक की घटना के बाद संसद भवन के अंदर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े कदम उठाए गए. पुलिस और संसद के सुरक्षा कर्मचारियों ने परिसर में आने वालों की गहन जांच-पड़ताल का काम जोरशोर से अंजाम दिया. संसद परिसर से कुछ ही मीटर की दूरी पर परिवहन भवन के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी को भी बैरिकेड से आगे जाने की इजाजत तब तक नहीं दी, जब तक कि उन्होंने उनके पहचान पत्र की जांच नहीं कर ली गई.

संसद की सुरक्षा के मद्देनजर कृषि भवन के पास तैनात सुरक्षा कर्मियों ने दो पहिया सवारों को रोका और उनके पहचान पत्र आदि देखने के बाद ही उन्हें जाने दिया गया. नए संसद भवन के मकर द्वार को सांसदों को छोड़कर सभी के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया. पत्रकारों से कहा गया कि वे मकर द्वार के पास सांसदों की साउंड बाइट और तस्वीरें न लें या वीडियो शूट न करें. संसद के एक सुरक्षा कर्मचारी ने बताया कि मकर द्वार के बाहर भीड़भाड़ से बचने के लिए ऐसा किया गया. वहीं संसद परिसर में आने वालों में से कुछ लोगों को जूते उतारने के लिए कहा गया.

Parliament Security Breach: आरोपियों के खतरनाक मंसूबे का हुआ खुलासा, पुलिस ने कोर्ट में बताया- पूरे देश में …

संसद सुरक्षा चूक मामला: सांसद प्रताप सिम्हा के PA का भी पुलिस लेगी बयान, मास्टरमाइंड ललित का साथी महेश भी हो सकता है गिरफ्तार

गौरतलब है कि लोकसभा कक्ष में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों ने अपने जूतों में धुआं छोड़ने वाले केन छिपा रखे थे. संसद परिसर के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने केवल वैध पास धारकों को ही प्रवेश द्वार तक पहुंचने की अनुमति दी गई. संसद सदस्यों के वाहन चालकों को पास के बिना परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. दिल्ली पुलिस के एक कर्मी ने कहा कि बुधवार को एक गलती हो गई. अगर यहां कोई अप्रिय घटना घट जाए तो दुनिया भर में क्या संदेश जाएगा?

Tags: High security, Parliament, Parliament news, Parliament session

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?