लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

इस साल मोदी सरकार ने लॉन्च की ये 3 प्रमुख योजना, अधिक ब्याज पर मिलेगा रिटर्न, महिलाओं के लिए है खास

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए तमाम विकास योजनाओं की शुरुआत की है. मोदी सरकार हर साल नई योजनाओं की लॉन्चिंग करती है. इसी कड़ी में मोदी सरकार ने साल 2023 में कुछ नई योजनाओं शुरू की. इस दौरान गरीब, बेरोजगार, महिला, पिछड़े वर्ग और मजदूरों के लिए योजना प्रारंभ की गई. जिसमें पेशन, रोजगार और स्किल सिखाने की व्यवस्था की गई है.

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
ये योजना खासतौर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही, इसमें सरकार सुनार, लुहार, कुम्हार, टेलर, राजमिस्त्री जैसे ट्रेडिशनल स्किल वर्कर्स हैं, उनको 5 फीसदी के रेट पर 3 लाख तक का लोन देती है. इसमें फ्री ट्रेनिंग और टूलकिट भी दी जाती है. लोन दो चरणों में दिया जाता है ताकि कारीगर अपना बिजनेस शुरू करके उसे आगे बढ़ा सकें. इस योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता देना और उन्हें योजना के तहत सभी लाभ के योग्य बनाना है.

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट
बजट में खासतौर पर महिलाओं के लिए इस योजना की घोषणा की थी. इसमें महिलाएं दो साल के लिए पैसा जमा कर सकती हैं. इस योजना के तहत केंद्र सरकार महिलाओं को 7.5 फीसदी रेट से ब्याज देती है, मैच्योरिटी पर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का पैसा और प्रिंसिपल अमाउंट मिल जाता है.

पीएम प्रणाम योजना
पीएम प्रणाम योजना को केंद्र सरकार ने इस साल मंजूरी मिली, जिसका लक्ष्य किसानों को केमिकल खेती से शिफ्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना और अल्टरनेट फर्टिलाइजर्स को प्रमोट करना है.

इस साल मोदी सरकार ने लॉन्च की ये 3 प्रमुख योजना, अधिक ब्याज पर मिलेगा रिटर्न, महिलाओं के लिए है खास

ग्रीन ग्रोथ
ग्रीन ग्रोथ को स्कीम अनाउंस की गईं, जिनमें ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम, गोबरधन स्कीम, ग्रीन हाइड्रोजन मिशन, मिष्टी और अमृत धरोहर खास है.

Tags: Narendra modi, PM Modi

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?