नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए तमाम विकास योजनाओं की शुरुआत की है. मोदी सरकार हर साल नई योजनाओं की लॉन्चिंग करती है. इसी कड़ी में मोदी सरकार ने साल 2023 में कुछ नई योजनाओं शुरू की. इस दौरान गरीब, बेरोजगार, महिला, पिछड़े वर्ग और मजदूरों के लिए योजना प्रारंभ की गई. जिसमें पेशन, रोजगार और स्किल सिखाने की व्यवस्था की गई है.
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
ये योजना खासतौर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही, इसमें सरकार सुनार, लुहार, कुम्हार, टेलर, राजमिस्त्री जैसे ट्रेडिशनल स्किल वर्कर्स हैं, उनको 5 फीसदी के रेट पर 3 लाख तक का लोन देती है. इसमें फ्री ट्रेनिंग और टूलकिट भी दी जाती है. लोन दो चरणों में दिया जाता है ताकि कारीगर अपना बिजनेस शुरू करके उसे आगे बढ़ा सकें. इस योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता देना और उन्हें योजना के तहत सभी लाभ के योग्य बनाना है.
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट
बजट में खासतौर पर महिलाओं के लिए इस योजना की घोषणा की थी. इसमें महिलाएं दो साल के लिए पैसा जमा कर सकती हैं. इस योजना के तहत केंद्र सरकार महिलाओं को 7.5 फीसदी रेट से ब्याज देती है, मैच्योरिटी पर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का पैसा और प्रिंसिपल अमाउंट मिल जाता है.
पीएम प्रणाम योजना
पीएम प्रणाम योजना को केंद्र सरकार ने इस साल मंजूरी मिली, जिसका लक्ष्य किसानों को केमिकल खेती से शिफ्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना और अल्टरनेट फर्टिलाइजर्स को प्रमोट करना है.

ग्रीन ग्रोथ
ग्रीन ग्रोथ को स्कीम अनाउंस की गईं, जिनमें ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम, गोबरधन स्कीम, ग्रीन हाइड्रोजन मिशन, मिष्टी और अमृत धरोहर खास है.
.
Tags: Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 09:50 IST
