RBI Assistant Result 2023 Date: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर सकता है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि आज किसी भी समय RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे RBI की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पिछले साल RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 26 और 27 मार्च को आयोजित की गई थी और रिजल्ट अप्रैल में घोषित किए गए थे.
इस बार, परीक्षा 18 और 19 नवंबर को हुई और रिजल्ट (RBI Assistant Result 2023) जल्द ही आने की उम्मीद है. RBI द्वारा रिजल्टों से पहले प्रीलिम्स परीक्षा की कोई आंसर की जारी होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.rbi.org.in/ पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की गई थी और अवधि 60 मिनट थी. अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी पर 100 प्रश्न थे. पहले खंड में 30 अंकों के 30 प्रश्न थे और अन्य दो में 35 अंकों के 35 प्रश्न थे. आरबीआई ने पहले ही बताया था कि किसी प्रश्न के लिए दिए गए कुल अंकों में से एक चौथाई गलत उत्तरों के लिए काटा जाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में 450 असिस्टेंट रिक्तियों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
RBI Assistant Result 2023 ऐसे करें चेक
RBI की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
वर्तमान रिक्तियों पर टैप करें और रिजल्ट लिंक ओपेन करें.
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट पेज पर जाएं
लॉग इन करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें…
12वीं पास के लिए यूपी पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका, आज से आवेदन शुरू
.
Tags: RBI, Reserve bank of india
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 09:55 IST
