नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने न्यायाधीशों और सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के बीच सौहार्द्र बढ़ाने के लिए इस सप्ताह खेल और सांस्कृतिक बैठक का आयोजन किया. इसी क्रम में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जहां भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और ऐसे आयोजनों के महत्व के बारे में बताया. इस दौरान सीजेआई ने कहा कि वह भी अंताक्षरी खेलना चाहते थे, मगर उन्हें नामांकन की अनुमति नहीं दी गई.
सीजेआई यानी चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि खुशी की बात यह है कि इस वार्षिक कार्यक्रम में रजिस्ट्री कर्मचारियों के परिवार भी शामिल होते हैं. चीफ जस्टिस ने कहा सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री 2,500 कर्मचारियों का एक परिवार है और ऐसे में जब उनके भी सुप्रीम कोर्ट के इस कार्यक्रम भी परिवार भी भाग लेते हैं, तो यह एक बड़ा परिवार बन जाता है.
वहीं, इसी कार्यक्रम में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने एक ऐसी एक आश्चर्यजनक घोषणा की, जिससे सभी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कन आ गई. मुख्य न्यायाधीश ने रजिस्ट्री के सभी कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि की घोषणा की. डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह कदम आमतौर पर तब उठाया जाता है, जब कोई मुख्य न्यायाधीश सेवानिवृत्त होता है, लेकिन वे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना चाहते थे.

इसी कार्यक्रम में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ से यह पूछे जाने पर कि क्या वह कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहते हैं, मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वह गाने के लिए उत्सुक थे लेकिन उन्हें अंताक्षरी के लिए नामांकन की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि गाने में आपको मेरी आवाज पर भरोसा नहीं है लेकिन आपको मेरे फुटबॉल खेलने पर भरोसा होगा. वहीं, कार्यक्रम में उन्होंने म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम की भी प्रशंसा की, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों के साथ मजाक करते हुए कहा कि रजिस्ट्री अच्छी है क्योंकि वे हर दिन जजों के साथ ऐसे ही खेल खेलते हैं.
.
Tags: Chief Justice, Chief Justice of India, DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 10:39 IST
