पणजी: उत्तरी गोवा के बर्देज तालुका के कैंडोलिम के रहने वाले थॉमस फर्नांडीस नंवबर के अंत में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए पणजी के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे. थॉमस फर्नांडीस का भारतीय पासपोर्ट यह कहते हुए रद्द कर दिया गया था कि उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी छिपा ली थी. हालांकि 2021 में अपने भारतीय पासपोर्ट के रिन्यूअल के समय वह पहले से ही पुर्तगाल के नागरिक थे.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया था सर्कुलर
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 2015 में पुर्तगाली नागरिकता हासिल करने वाले थॉमस फर्नांडीस का भारतीय पासपोर्ट रद्द करने के लिए उन्हें एक नोटिस जारी किया गया था. उस नोटिस में विदेश मंत्रालय के 30 नवंबर 2022 के एक सर्कुलर का हवाला दिया गया था. सर्कुलर में कहा गया था कि पासपोर्ट को पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 10 को लागू करके रद्द किया जा सकता है. क्योंकि इसे विदेशी नागरिकता की जानकारी को छिपाकर हासिल किया गया था. नियमानुसार ये लोग भारतीय पासपोर्ट को हासिल करने या आवेदन करने के पात्र नहीं थे.
सरेंडर के बिना नहीं बन सकता ओसीआई कार्ड
थॉमस फर्नांडीस ने कहा, “मुझे इस सर्कुलर की जानकारी नहीं थी. पुर्तगाली पासपोर्ट हासिल किए बिना भी गोवा के निवासी लंबे समय से पुर्तगाल में अपने जन्म को रजिस्टर कर रहे हैं.” फर्नांडीस ने कहा कि इससे पहले भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करना अच्छा नहीं माना जाता था. ऐसा करने पर जुर्माना लगाया जाता था और सरेंडर सर्टिफिकेट जारी किया जाता था. थॉमस फर्नांडीस ने कहा, “सरेंडर सर्टिफिकेट के बिना वह ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते.”
100 लोगों के भारतीय पासपोर्ट रद्द
पिछले कुछ माह में गोवा में कम से कम 100 लोगों के भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं. ये लोग विदेश मंत्रालय के सर्कुलर से अनजान थे और अपने भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने गए थे. क्योंकि उनका ओसीआई कार्ड बनने की प्रक्रिया रोक दी गई थी. इस मामले ने गोवावासियों के बीच काफी बैचेनी पैदा कर दी है. कुछ गोवावासियों को एक्स-1 वीजा (एंट्री वीजा) के आवेदन के लिए मजबूर होना पड़ा है.
सोमवार को, एक प्रतिनिधिमंडल ने “गोवंस फॉर गोवा” के बैनर तले एनआरआई मामलों के कमिश्वर से मुलाकात की और सरकार से निरस्त पासपोर्ट धारकों के लिए छूट अवधि (एमनेस्टी पीरियड) का आग्रह किया, ताकि वे ओसीआई कार्ड के लिए एप्लाई कर सकें.
.
Tags: Goa news, Ministry of External Affairs, NRI, Passport, Portugal
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 10:46 IST
