जयपुर. भजनलाल शर्मा के लिए आज को दिन बेहद खास है. आज उनका जन्मदिन है और साथ ही आज वह राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सभी को राज्यपाल कलराज मिश्र शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. समारोह के लिए सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. भजनलाल शर्मा दोपहर 1.05 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
गुरुवार 14 दिसंबर से समारोह स्थल अल्बर्ट हॉल में पर्यटकों का प्रवेश पूर्णतः बंद कर दिया गया था. इस दौरान आम नागरिकों को एंट्री नहीं दी गई. शपथ ग्रहण के लिए अल्बर्ट हॉल के सामने विशाल मंच तैयार किया गया है, जिसमें करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. पर्यटन और पुरातत्व विभाग को मंच तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है.
दोपहर 12:15 पर आएंगे जयपुर
नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर आएंगे. पीएम मोदी का दोपहर 12:15 बजे तक जयपुर आना प्रस्तावित है. साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी जयपुर आएंगे. हिमंता सुबह 8:30 बजे विशेष विमान से जयपुर आएंगे.
वाहनों की एंट्री कल से की गई बंद
समारोह स्थल, रामनिवास बाग में कल, 14 दिसंबर सुबह 7 बजे से वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई. आज दोपहर 3 बजे तक वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद रहेगी. अल्बर्ट हाल के सामने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही इस मार्ग को खोला जाएगा. समारोह की तैयारियों के लिए रामनिवास बाग के अंदर संचालित ट्रैफिक भी बंद रहेगा. सभी वाहन समानांतर मार्गों से गुजरेंगे.
हर क्षेत्र के लोगों को न्यौता
नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष सजावट की गई है. राजस्थान सहित अन्य राज्यों के विशिष्ट लोगों को भी निमंत्रण भेजे गए हैं, जिसमें प्रबुद्धजनों सहित राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल है. इसके अतिरिक्त खेल जगत और साहित्यिक जगत के खास लोगों को भी बुलावा भेजा गया है.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 07:48 IST
