हाइलाइट्स
आरोपी ललित झा ने बताया कि वह पुलिस की दबिश से डरकर इधर-उधर भाग रहा था.
आरोपी ललित झा ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्तों की सलाह पर सरेंडर करने का फैसला किया.
नई दिल्लीः संसद सुरक्षा चूक मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने पुलिस की पूछताछ में घटनाक्रम की प्लानिंग को लेकर कई बड़ी जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक ललित झा ने पुलिस को बताया, पुलिस द्वारा लगातार दबिश दिए जाने के कारण डर गया था और इसके चलते वह फरार हो गया था. लेकिन अपने दोस्तों के कहने पर दिल्ली आकर उसने सरेंडर कर दिया.’ ललित ने पुलिस को बताया कि इस पूरे प्लान को अंजाम देने की तैयारी कई महीनों से चल रही थी. ललित ने पूछताछ में बताया कि उसे पुलिस के हर मूवमेंट की जानकारी थी. वहीं ललित ने चारों आरोपियों के मोबाइल नष्ट कर दिए हैं. पुलिस को ललित के पास से चारों आरोपी के फोन नहीं मिले.
आरोपी ललित झा से देर रात कई घंटे तक 2 डीसीपी और एडिशनल सीपी सहित स्पेशल सेल के कई इंस्पेक्टर्स ने पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ललित झा ने स्पेशल सेल के अधिकारियों को पूरी कहानी बताई. सूत्रों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने की तैयारी कई महीने पहले से की जा रही थी. आरोपी ललित झा ने बताया, ‘संसद में एंट्री के लिए पास जरूरी था और वो नहीं मिल पा रहा था. इस दौरान सबने एक-दूसरे से इस बात पर चर्चा की थी कि पास की व्यवस्था कौन कर सकता है. ताकि संसद के अंदर आराम से एंट्री मिल सके.’

ललित झा ने पूछताछ में बताया, ‘मैंने नहीं सोचा था कि इतनी बुरी तरह से वो घिर जाएगा. जब उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी तो वो घबरा गया और उसने अपने कुछ दोस्तों से पूछा था कि क्या करना चाहिए, जिसके बाद वो राजस्थान से दिल्ली वापस पहुंच गया.’ सूत्रों के मुताबिक ललित झा लगातार न्यूज के जरिए अपडेट ले रहा था कि पुलिस कहां-कहां जा रही है.
.
Tags: Delhi police, Parliament news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 08:10 IST
