लेटेस्ट न्यूज़
मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी का उन्नाव में कार्यक्रम को लेकर  बंधुवर सादर प्रणाम कल दिनांक 25 अप्रैल 2025 दोपहर 12:00 बजे से वक्फ बोर्ड सुधार जन जागरण अभियान रिपोर्टर सीमा मौर्य उन्नाव | भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद |
Traffic tail

किसका है 351 करोड़ रुपया, कहां से आया? धीरज साहू ने इनकम टैक्स रेड पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अपने परिसरों पर हाल ही में आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर शुक्रवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी और कहा कि इन पैसों का उनकी पार्टी या किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. इस छापेमारी में विभाग ने 350 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है. उन्होंने एएनआई को बताया, “मेरे राजनीतिक करियर के पिछले 30-35 वर्षों में, यह पहली बार है कि इस तरह की घटना हुई है, जिससे मैं आहत हूं. आज जो हो रहा है, मैं उससे बेहद दुखी हूं. मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है, वो पैसा मेरी फर्म का है. जो नकदी बरामद की गई है वह मेरी शराब फर्म से संबंधित है; यह शराब की बिक्री से हासिल आय है.”

उन्होंने कहा, “मेरा बड़ा भाई राजनीति में रहा है और हमने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं. मेरे पिता गरीबों की मदद करते थे और हमने कई कॉलेज और स्कूल खोले हैं. मेरा शराब का व्यवसाय है, जिसे मेरा परिवार और रिश्तेदार चलाते हैं.” साहू ने आगे बताया कि उनकी कंपनी 100 साल से अधिक समय से इस कारोबार में है. उन्होंने कहा, “आप यह भी जानते होंगे कि शराब कारोबार में लेन-देन नकद में ही होता है. मेरी कंपनी 100 साल से अधिक समय से कारोबार कर रही है. जो पैसा जब्त किया गया है, वह उसका है.”

साहू ने आगे कहा कि उनके परिसर से जो पैसा बरामद किया गया है उसका कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, “इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कहा जा रहा है…यह सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है… इनकम टैक्स ने अभी छापा मारा है, मैं इसका पूरा हिसाब दूंगा.” बरामद नकदी के काला धन होने के भाजपा के आरोप के बारे में पूछे जाने पर साहू ने कहा कि यह आयकर विभाग को तय करने दीजिए कि यह ‘काला धन’ है या ‘सफेद धन’.

उन्होंने कहा, “मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यापारिक कंपनियों का है…आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए, चाहे वह ‘काला धन’ हो या ‘सफेद धन’. मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं. मेरे परिवार के सदस्य इसका जवाब देंगे.” उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है.”

आयकर विभाग भुवनेश्वर मुख्यालय वाली कंपनी बौद्ध डिस्टिलियरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के खिलाफ छापेमारी में अबतक 351 करोड़ रुपये बरामद कर चुका है. कंपनी के कथित कर चोरी और आउट ऑफ द बुक (जिसका लेखा-जोखा कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड में नहीं हो)’ लेन-देन के आरोप में छह दिसंबर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की थी. इस कंपनी का प्रवर्तक कांग्रेस सांसद साहू का परिवार है. विभाग ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30-34 परिसरों की तलाशी की और इस दौरान करीब तीन किलोग्राम सोना भी जब्त किया जा चुका है.

Tags: Congress, Income tax

Source link

Leave a Comment

और भी

मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?