चंडीगढ़. अमेरिकी रियलिटी शो ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ में अपनी एंट्री से मशहूर हुए साढ़े सात फुट लंबे पूर्व पुलिसकर्मी को पंजाब में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. जगदीप सिंह उर्फ दीप सिंह को पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने उसके दो साथियों के साथ तरनतारन जिले से गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने बताया कि पूर्व कांस्टेबल के पास से आधा किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. उन्होंने बताया कि दीप सिंह अपने वाहन पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगाकर घूमता था. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में भी पेश किया गया.
एनडीटीवी में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दीप सिंह, जिन्होंने अब पुलिस बल से अपनी नौकरी छोड़ दी है, बीर खाला ग्रुप का हिस्सा थे, जिन्होंने अमेरिका गॉट टैलेंट के सीज़न 14 में जगह बनाई और कई खतरनाक प्रदर्शन किए. सात फीट और छह इंच की लंबाई के साथ, वह शो में सबसे लंबे व्यक्ति थे.
उन्होंने शो में सिखों से जुड़ी पारंपरिक मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन किया और उनका समूह क्वार्टर फाइनल तक प्रतियोगिता में था. वे अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट: ऑल-स्टार्स के लिए लौटे, लेकिन प्रीलिम्स में बाहर हो गए.
वह कई फिल्मों और यूएस रियलिटी शो के भारतीय संस्करण इंडियाज गॉट टैलेंट में भी दिखाई दिए. पिछले साल, समूह ने ऑस्ट्रेलिया गॉट टैलेंट के 10वें सीज़न के लिए प्रतिस्पर्धा की थी जहां वे सेमीफ़ाइनल में बाहर हो गए थे.
.
Tags: Punjab Police, United States
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 19:45 IST
